बिहार में लंबे समय के बाद मिले कोरोना के नए पांच मरीज, पटना से 4 केस की हुई पहचान

पटना। बिहार में स्वाइन फ्लू और एच3एन2 इनफ्लुएंजा वायरस के केस कम हुए तो कोरोना मरीज मिलने लगे हैं। रविवार को कोरोना के पांच मरीज मिले हैं। इनमें चार पटना और एक मरीज मुजफ्फरपुर का रहने वाला है। पटना के जो कोरोना मरीज मिले हैं, वे काली मंदिर, बाढ़, पालीगंज और बेली रोड के रहने वाले हैं। सिविल सर्जन कार्यालय के मुताबिक इनमें किसी की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। सभी पटना में ही संक्रमित हुए हैं। सभी मरीज घर में ही इलाजरत हैं। कोई अस्पताल में भर्ती नहीं है। वैसे सरकारी अस्पतालों में अब भी कोरोना मरीजों के इलाज की व्यवस्था रखी गई है। विशेषज्ञ चिकित्सकों का कहना है कि अब भी कोरोना से बचाव करने की जरूरत है। जैसे भीड़भाड़ में मास्क पहनना। घर में कोई संक्रमित हो तो उसे आइसोलेट कर देना। बच्चों और बुजुर्गों को उनके संपर्क में आने की जरूरत नहीं। यदि कोरोना टीका या बूस्टर डोज लेने से अभी वंचित हैं तो अवश्य लें ले।

About Post Author