फतुहा : विवादित जमीन को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट व रोड़ेबाजी, तीसरे गुट ने शुरू कर दी पायलिंग

फतुहा। गुरुवार को पटना के फतुहा प्रखंड के सैदनपुर गांव में दो गुटों के बीच उस समय जमकर मारपीट व रोड़ेबाजी हो गई, जब दो गुटों के बीच चल रहे जमीनी विवाद के बीच उस विवादित जमीन पर तीसरे गुट ने पायलिंग शुरू कर दी। हालांकि इस घटना में किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है। जानकारी होते ही संबंधित थाना गौरीचक की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों गुटों को पहले समझा बुझाकर शांत कराया और मारपीट करने वाले दोनों गुट के लोगों को थाने ले गयी। पायलिंग का विरोध करने वाले गुट ने पायलिंग करने आए गुट के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है।
घटना के संबंध में ग्रामीण रतेंद्र पासवान ने बताया कि गांव के ही अर्जुन पासवान व मुकुंद पासवान के बीच पारिवारिक स्तर पर एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी दरम्यान गुरुवार को दूसरे पंचायत के सरपंच के साथ कुछ लोग आकर इस विवादित जमीन पर आकर पायलिंग का काम शुरू कर दिया। यह देख मुकुंद पासवान के परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर पायलिंग के काम को रोकने लगे। इसी बात को लेकर मुकुंद पासवान के लोगों का तीसरे गुट के लोगों के साथ विवाद बढ़ गया। ग्रामीणों की माने तो तीसरे गुट के लोग जमीन पर कब्जा करने आए थे। वहीं दूसरे पंचायत के सरपंच ने बताया कि विवादित जमीन के मसले को सुलझाने आए थे। गौरीचक पुलिस के मुताबिक मामले की छानबीन जारी है।

About Post Author