किसान नेता राकेश टिकैत ने दिया बड़ा बयान, कहा लखीमपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या अपराध नहीं

नई दिल्ली । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और इस समय किसानों के सबसे बड़े नेता माने जाने वाले राकेश टिकैत ने आज एक बड़ा बयान दिया हैं। जानकारी के अनुसार, टिकैत ने कहा कि लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में बीजेपी कार्यकर्ताओं की लिंचिंग में गई जान को वह गलत नहीं मानते। इसके साथ ही टिकैत ने कहा कि वह एक एक्शन का रिएक्शन था, उसके पीछे कोई साजिश नहीं थी। इस कारण इस घटना में किसी की कोई गलती नही हैं।

इस मामले पर उन्होंने ने बड़ा बयान देते हुए कहा की लखीमपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या करने वालों को अपराधी मत समझो, उन्होंने केवल प्रदर्शनकारियों के ऊपर एसयूवी चढ़ाए जाने की प्रतिक्रिया में ऐसा किया था।

आपको बता दे की 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया क्षेत्र में गत रविवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे का विरोध करने के दौरान हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मृतकों में दो भाजपा कार्यकर्ता थे जिसके बाद इस मामले पर भारी विवाद हो रहा हैं।

About Post Author