मेरा मुंह अगर खुला तो कई लोगों के पास धोती-पायजामा तक नहीं बचेगा : प्रशांत किशोर

पटना। जन सुराज यात्रा पर निकले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर बिहार सरकार पर लगातार हमलवार है। उन्होंने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर हमला बोला है। प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के पास दलों को चलाने के लिए पैसा कहां से आता है। वहीं पीके ने बिहार के नेताओं को चेतावनी देने वाले लहजे में कहा कि अगर मेरा मुंह खुल गया तो किसी का धोती-पायजामा नहीं बचेगा। जन सुराज पदयात्रा के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि जब वोट देने की बात आती है तो उस समय हम सबकुछ भूल कर अपने जाति के लोगों को खोजने लगते हैं। बिहार में पिछले 30 साल से लोग सिर्फ चार मुद्दों पर वोट करते जा रहे हैं, जिसे अब बदलने की जरूरत है। वहीं पीके ने कहा कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के पास दलों को चलाने के लिए पैसा कहां से आता है। उन्होंने कहा कि वो बिहार को लूट रहे। यहां की गरीब जनता के साथ धोखा करके उनको लूट खसोट रहे हैं। खुद के बारे में कहा कि हमारे तो दूसरे राज्यों में बनाई व्यवस्था है जहां से पैसे आ रहे। आरजेडी और जेडीयू जैसे दलों को चलाने के लिए उनके पास कहां से पैसे आ रहे ये उनसे ही पूछना चाहिए। हमने मुंह खोला तो किसी की धोती पैजामा नहीं बचेगी। है किसी में दम तो हमको पकड़ के दिखा दे। प्रशांत किशोर ने कहा कि हमारे हर काम के लिए चेक से पैसा लिया-दिया जा रहा है। प्रशांत किशोर ने कहा कि आप वर्षों से अलग-आलग पार्टियों को वोट दे रहे हैं। इससे आपको हासिल क्या हो रहा है। प्रशांत किशोर ने कहा कि हाथ जोड़ कर बोल रहा हूं कि अपने बारे में नहीं तो कम से कम अपने बच्चों का सोचिए। बिहार की जनता में अभी भी बहुत कुछ बाकी है, जिसे हमें दुनिया को दिखाना है। उन्होंने तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि आज राजद और जदयू के नेता जो बिहार के गरीब लोगों को लूट कर अपना-अपना काम चला रहे हैं।

About Post Author

You may have missed