पीएमसीएच में मुफ्त में होगा मोतियाबिंद का ऑपरेशन, फरवरी में एक लाख लोगों के ऑपरेशन का बनेगा कीर्तिमान

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को पीएमसीएच में कैथ लैब का शुभारंभ किया। कैथ लैब के शुरू हो जाने से अब दिल के मरीजों का पीएमसीएच में मुफ्त इलाज हो सकेगा। और निजी अस्पतालों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। वहीं इस दौरान तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि बिहार में मोतियाबिंद का ऑपरेशन मुफ्त में होगा। तेजस्वी यादव के साथ स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत भी मौजूद रहे। तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएमसीएच में पहली बार कैथ लैब खुला है। दिल के मरीज यहां इलाज करा सकेंगे। उन्होंने कहा कि CCU वार्ड भी बना है, ICU वार्ड तो पहले से ही था। डिप्टी सीएम ने कहा कि CCU यूनिट भी खोला गया है। अच्छी शुरुआत है। हमलोग चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिले। तेजस्वी यादव ने कहा कि दिल के मरीज को अब ज्यादा परेशानी नहीं होगी। पटना में दो जगह इसकी शुरुआत हुई है। IGIMS और अब पीएमसीएच में है। साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा कि यहां आगे और भी कई अत्याधुनिक मशीने मंगाई जाएगी। पीएमसीएच के हृदय रोग विभाग के अंतर्गत यहां कैथ लैब की सुविधा शुरू की गई है। कैथ लैब के शुरू हो जाने से अब दिल के मरीजों का पीएमसीएच में मुफ्त इलाज हो सकेगा। और निजी अस्पतालों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने बताया कि 3.5 करोड़ रुपए की लागत से दिल के मरीजों के लिए कैथ लैब शुरू किया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की कमान अपने हाथ में लेने के बाद तेजस्वी यादव बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुधारने में लगे हैं। डिप्टी सीएम सरकारी अस्पतालों की विशेष व्यवस्था का लगातार जायजा लेते रहते हैं। बीते दिनों उन्होंने देर रात करीब 12 बजे पीएमसीएच समेत कई अस्पतालों का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने पीएमसीएच इमरजेंसी और वार्डों के निरीक्षण के बाद अधिकारियों को कई निर्देश दिए थे।
फरवरी में एक लाख लोगों के ऑपरेशन का बनेगा कीर्तिमान
फरवरी महीने से राज्य में वृहद स्तर पर मोतियाबिंद ऑपरेशन होगा। राज्य में पहली बार एक लाख लोगों के निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए सभी जिलों में अलग अलग स्तर पर शिविर लगाकर मोतियाबिंद ऑपरेशन किया जाएगा। मिशन 60 के तहत राज्य के अस्पतालों की सेहत सुधारने के मकसद तेजस्वी यादव ने अगस्त में स्वास्थ्य विभाग का प्रभार सँभालने के बाद बड़ा निर्देश दिया था। इसी क्रम में राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच का तेजस्वी ने दौरा किया। उन्होंने यहां पिछले महीनों में हुए सुधारत्मक कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिस मिशन के तहत उन्होंने मिशन 60 का लक्ष्य रखा था उसमें साफ-सफाई की दिशा में बड़ा काम हुआ है। अब अगले चरण में अन्य स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार को केंद्रित किया जाएगा।

About Post Author

You may have missed