पटना जंक्शन पर शातिर बदमाश ने यात्री के एटीएम से पांच हजार निकाले, लोगों ने किया पुलिस के हवाले

पटना। जंक्शन के पास यात्री को झांसा देकर शातिर ने एटीएम से 5 हजार रुपए निकाल लिए। पीड़ित ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे पकड़कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी अजीत कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है। पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है। पीड़ित देवराज कुमार ने बताया कि आंध्र प्रदेश से मजदूरी करके पटना पहुंचा था। यहां से खगड़िया के लिए ट्रेन पकड़नी थी। जंक्शन के पास अजीत और उसके साथियों से मुलाकात हुई। बातचीत के दौरान उसने बताया कि उसका भाई बैंक मैनेजर है और मानसी के तरफ ही गाड़ी से जाने वाला है। हमलोग साथ में निकल जाएंगे। उसके झांसे में आकर अपना एटीएम कार्ड, तीन मोबाइल दे दिया। कुछ देर बाद अपने साथियों के साथ वो फरार हो गया। उन्होंने आगे कहा कि अजित को खोजते-खोजते स्टेशन से बाहर जीपीओ की तरफ आया तो देखा कि वो पान की दुकान पर खड़ा है। मुझे देखकर वो भागने लगा। स्थानीय लोगों की मदद से उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी ने पीड़ित को एटीएम और मोबाइल वापस कर दिया है। उसने एटीएम से 5 हजार रुपए निकाला था, जिसे पुलिस कौ सौंप दिया है। कोतवाली पुलिस उसके अन्य साथियों की तलाश और सामान की बरामदगी में जुट गई है।

About Post Author