पासपोर्ट मामले पर लालू के हाथ आज फिर लगी निराशा : वकील के निधन के कारण नहीं हुआ फैसला, 14 जून को होगी अगली सुनवाई

पटना, (राज कुमार)। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव इन दिनों अपने इलाज के लिए सीबीआई की विशेष अदालत से पासपोर्ट की मांग हेतु कोर्ट के चक्कर लगाते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल किडनी की कई बीमारियों से पीड़ित लालू सिंगापुर जाकर अपना इलाज करवाना चाहते हैं लेकिन आज फिर इस मामले में लालू यादव के हाथ निराशा लगी है। मिली जानकारी के मुताबिक, पासपोर्ट मामले में लालू यादव पर की जाने वाली सुनवाई को फिर 4 दिनों के लिए टाल दिया गया है और इस मामले में अब अगली सुनवाई आगामी 14 जून को होगी। वही कोर्ट के इस फैसले के बाद लालू परिवार तथा लालू समर्थकों में काफी निराशा देखी जा रही है। दरअसल कोर्ट ने यह निर्णय लोअर कोर्ट के वकील उज्जवल सहाय के निधन के कारण लिया है। उज्जवल सहाय के आकस्मिक निधन के कारण आज लालू यादव के पासपोर्ट मामले की सुनवाई टल गई तथा अब इस मामले में सुनवाई के लिए कोर्ट ने नई तारीखों का ऐलान कर दिया है। बता दे की याचिका में राजद सुप्रीमो ने पासपोर्ट लौटाने और देश से बाहर जाने की इजाजत मांगी है। उन्होंने ये अपील चारा घोटाले के दुमका ट्रैजरी मामले में की है। लालू फिलहाल चारा घोटाला मामले में जमानत पर चल रहे हैं। कोर्ट की तरफ से उन्हें इसी शर्त पर जमानत दी गई है कि वे देश से बाहर नहीं जाएंगे। उनका पासपोर्ट भी जब्त कर लिया गया है।
1 साल से सिंगापुर के डॉक्टरों के संपर्क में हैं लालू
लालू पिछले 1 साल से सिंगापुर के डॉक्टर के संपर्क हैं। पिछले साल नवंबर में भी इस बात की चर्चा हुई थी कि वे सिंगापुर में अपना किडनी ट्रांसप्लांट करा सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कुछ दिन पहले सिंगापुर से किडनी ट्रांसप्लांट कराने वाले बीजेपी नेता आरके सिंह से मुलाकात थी और पूरी जानकारी ली थी। इसके बाद से इस बात की चर्चा तेज है। राजद सुप्रीमो की किडनी खराब हो गई है। दो महीने पहले जब उन्हें रांची के रिम्स से एम्स, दिल्ली शिफ्ट किया गया था, तब डॉक्टरों ने उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी थी। डॉ़क्टर के मुताबिक किडनी का जो क्रिएटिनिन लेवल 1 से नीचे रहना चाहिए लालू प्रसाद का वो बढ़कर 5 से ज्यादा हो गया था। वही इन दिनों लालू कई बीमारियों से जूझ रहे हैं, जिनमें सबसे बड़ी परेशानी उन्हें हुई टाइप-2 डायबिटीज और ब्लड प्रेशर हैं। उनका इलाज करने वाले दोनों सीनियर डॉक्टरों के अनुसार, लालू प्रसाद 15 बीमारियों से पीड़ित हैं। वही उन्हें किडनी की भी परेशानी है।

About Post Author