मसौढ़ी के तारेगना रेलवे स्टेशन के कैश काउंटर को प्रदर्शनकारियों ने लूटा, जवाब में पुलिस की हवाई फायरिंग

पटना, (राज कुमार)। राजधानी पटना में अग्निपथ योजना को लेकर बुलाए गए बिहार बंद में उपद्रवियों का प्रदर्शन अब उग्र होता जा रहा है। वही मिली जानकारी के अनुसार अब से कुछ ही देर पहले पटना से सटे मसौढ़ी में प्रदर्शनकारियों ने जमकर बवाल काटा है। जानकारी के अनुसार मसौढ़ी में बिहार बंद का असर सुबह से देखने को मिल रहा था। प्रदर्शनकारी सुबह से ही मसौली बाजार को बंद कराने की कवायद में जुटे हुए थे और उसके बाद प्रदर्शनकारियों ने मसौढ़ी रेलवे स्टेशन पर भीषण आगजनी करते हुए स्टेशन को जलाकर राख कर दिया है। जिसके जवाब में पुलिस ने भी प्रदर्शनकारियों पर जवाबी कार्रवाई करते हुए आंसू गैस के गोले दागे और हवाई फायरिंग की है। अब तक प्राप्त सूचना के अनुसार अभी भी वहां पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।

जानकारी के अनुसार, मसौढ़ी में आज सुबह हजारों की संख्या में तारेगना रेलवे स्टेशन पर पहुंचे उप्रदवियों ने रेलवे स्टेशन में आग लगा दी, जिसके चलते स्टेशन पूरी तरह से जलकर राख हो गया। वही इसके साथ ही पुलिस उप्रदवियों ने पुलिस पर पथराव के साथ फायरिंग भी की। जवाब में पुलिस को भी हवाई फायरिंग करनी पड़ी। आंसू गैस के गोले भी दागने पड़े। वही बवाल के दौरान रेलवे कर्मी अपनी जान बचाकर भाग खड़े हुए। इस दौरान टिकट काउंटर से कैश लूटे जाने की भी बात सामने आ रही है। वही तनाव बढ़ने के बाद वहां भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद है।

About Post Author

You may have missed