PATNA : फुलवारी में ऑटो चालक को बाइक सवार तीन बदमाशों ने चाकुओं से गोदा; गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती

  • दो बदमाश फरार, एक हमलावर गिरफ्तार

फुलवारीशरीफ, (अजीत)। देशभर में अग्निपथ योजना को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच आहूत बिहार बंद को लेकर पटना के फुलवारीशरीफ इलाके में एक बाइक सवार तीन हमलावरों ने पुलिस प्रशासन की चौकसी और मुस्तैदी को धत बताते हुए पटना फुलवारी मुख्य मार्ग किनारे खोजा इमली के पास खड़े एक ऑटो चालक युवक को चाकू से गोद डाला। बदमाशों ने ऑटो चालक के पेट में ताबड़तोड़ कई वार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया है। घायल ऑटो चालक युवक संजय कुमार पिता जवाहर चौधरी स्थानीय अंबेडकर नगर का रहने वाला है। वही सरेआम सड़क पर बदमाशों के दुस्साहस को देख इलाके में अफरा-तफरी मच गई। वही बाइक सवार तीन हमलावरों में एक हमलावरों को स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया जबकि दो हमलावर बदमाश बाइक सवार भागने में सफल हो गए। वहीं गंभीर रूप से जख्मी ऑटो चालक अंबेडकर नगर निवासी संजय को चिंताजनक हालत में निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
पुलिस प्रशासन का फ्लैग मार्च, लगातार इलाके में गश्त कर रही पुलिस फोर्स
वही मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन ने हमलावर बदमाश एक युवक को गिरफ्तार कर थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि दोनों गुटों में पुराना विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है। वही घटनास्थल के पास रहने वाले लोगों का कहना है कि 2 दिन पहले राष्ट्रीय गंज के रहने वाले एक बाइक सवार युवक महिला और बच्चे के साथ गुजर रहा था। इस दौरान खोजा इमली के पास ही ऑटो चालक संजय के ऑटो से बाइक में धक्का लग गया था। इस हादसे के बाद ऑटो चालक लोकल होने का फायदा उठाकर बाइक सवार की पिटाई कर दी थी। उस समय बाइक सवार ने ऑटो चालक को अंजाम भुगतने की धमकी देकर चला गया था। शनिवार की हुई चाकूबाजी कि वारदात को उस घटना को लेकर जोड़कर देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि राष्ट्रीयगंज का रहने वाला बाइक सवार बदला लेने के इरादे से ऑटो चालक संजय पर जानलेवा हमला कर चाकू से गोद डाला। वही थाना पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया हमलावर बदमाश संटू कुमार राष्ट्रीय गंज का ही रहने वाला है। पुलिस उससे पूछताछ करते हुए दोनो फरार होने वाले बदमाशों का पता लगाने में जुट गई है। फुलवारी शरीफ में आला पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में बाइक सवार पुलिस फोर्स लगातार इलाके में गश्त कर रही है। वहीं बिहार बंद को लेकर सुबह से बाजार की अधिकांश दुकानें नहीं खुली और इस बीच जुलूस निकालने पर धरना प्रदर्शन पर रोक लगाए जाने के जिला प्रशासन के आदेश के बाद भारी पुलिस प्रशासन की गस्त करते हुए टीम के बीच चाकूबाजी की घटना से इलाके में खौफ व सनसनी का माहौल है।

About Post Author