बिहार बंद के दौरान उग्र प्रदर्शन को देखते हुए राज्य के इन जिलों में धारा 144 लागू, कड़ी कार्रवाई का आदेश जारी

पटना, (राज कुमार)। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में आज विभिन्न छात्र संगठनों ने बिहार में बिहार बंद का आह्वान किया है। सुबह से ही इस बिहार बंद का असर देखने को मिल रहा है। वही बात करें राजधानी पटना की तो पटना में पीएमसीएच अस्पताल और अशोक राजपथ पर प्रदर्शनकारियों का हंगामा जारी है वहीं आज सुबह ही जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डाक बंगला चौराहे पर हंगामा कर खूब बवाल काटा। वहीं इसके साथ-साथ पटना से सटे मसौढ़ी में भी बिहार बंद का असर देखने को मिल रहा है। मसौढ़ी बाजार को प्रदर्शनकारियों ने पूरी तरह से बंद करा दिया है वहीं जगह जगह पर आगजनी व प्रदर्शन जारी है। वही बीती शाम बिहार सरकार ने बिहार के कई संवेदनशील जिलों में रविवार तक इंटरनेट बंद करने का निर्णय लिया है जिसके बाद अब खबर आ रही है कि बिहार बंद के दौरान लगातार उग्र प्रदर्शन को देखते हुए बिहार सरकार ने प्रदेश के कई जिलों में धारा 144 लागू कर दिया है।
राज्य के इन जिलों में धारा 144 लागू, पुलिस फोर्स की कई कंपनियां तैनात
वहीं आज बुलाए गए बिहार बंद को देखते हुए प्रशासन ने भी पूरी मुस्तैदी से मोर्चा संभाल लिया है। जानकारी के अनुसार राज्य के संवेदनशील जिलों पर पुलिस की खास नजर है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। हालांकि इंटरनेट सेवा बंद होने के कारण मौके से तस्वीरें और वीडियो मिलने में परेशानी हो रही है लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि राज्य के कई जिलों में प्रशासन ने धारा 144 लागू कर रखा है। मुजफ्फरपुर और सिवान में जिलाधिकारी ने धारा 144 लागू करने का आदेश दिया है। उधर, छपरा में भी धारा 144 लागू है। गोपालगंज में भी धारा 144 लागू है। वही राज्य में हो रही हिंसक घटनाओं में शामिल उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आएगी। उपद्रवियों से निपटने के लिए जिला और रेल पुलिस को शुक्रवार को अतिरिक्त बल मुहैया कराने के आदेश जारी कर किए गए। अर्द्धसैनिक बलों की 10 के अलावा बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की 35 कंपनियां जिलों में तैनाती की गई है। साथ ही 3000 अतिरिक्त बलों को भेजा जा रहा है।

About Post Author