पटना हाईकोर्ट में फिजिकल माध्यम से सुनवाई पर फैसला अब दहशहरा के बाद

पटना । पटना हाईकोर्ट में फिजिकल माध्यम से सुनवाई पर फैसला दशहरा की छुट्टियों के बाद होगा। नोटिस जारी करते हुए कहा कि कोर्ट फिजिकल माध्यम से सुनवाई शुरू करने की प्रक्रिया 20 अक्टूबर को कोरोना की स्थिति का जायजा लेने के बाद करेगा।

यह भी निर्णय होगा कि फिजिकल कोर्ट की कार्यवाही कहां तक संभव होगा व इसे किस प्रकार चलाया जाए। हाईकोर्ट में मार्च 2020 से केसों की सुनवाई आनलाइन  कर रहा है।

कई बार बिहार स्टेट बार काउंसिल व अधिवक्ता संघों के प्रतिनिधियों ने हाईकोर्ट प्रशासन से फिजिकल कोर्ट शुरू करने की अपील की है लेकिन कोई फैसला नहीं लिया गया। चार जनवरी से पटना हाईकोर्ट को शुरू किया गया था लेकिन मार्च 2021 में करोना के बढ़ते मामलों से आॅनलाइन सुनवाई चल रही है।

एडवोकेट एसोसिएशन के महासचिव शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बिहार में कोरोना मामले कम होने पर हाईकोर्ट में फिजिकल सुनवाई शुरू करने की गुहार मुख्य न्यायाधीश से लगाई थी, लेकिन नोटिस से साफ हो गया कि इस मामले पर 20 अक्टूबर के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।

About Post Author

You may have missed