आरा में हत्या मामले में गिरफ्तार महिला ने थाने के बाथरूम में गले में गमछा बांधकर की आत्महत्या

आरा। जिले के पीरो थाना के मोरथ गांव में 10-12 दिनों पहले ग्रामीण डॉक्टर मंतोष कुमार की हत्या के मामले में गिरफ्तार कर थाने गई महिला की रविवार की सुबह संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई।

प्रारंभिक जांच के आधार पर थाने के बाथरूम में गले में गमछा बांध कर आत्महत्या की बात सामने आ रही है। महिला शोभा देवी (46) मोथी गांव के मुन्नू प्रसाद की पत्नी थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

इसे लेकर थाने के बाहर काफी देर तक भीड़ लगी रही। मजिस्ट्रेट की निगरानी में बोर्ड गठित कर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी चल रही है। घटना को लेकर पीरो थाना के बाहर काफी देर भीड़ जमा रही।

महिला के भाई मुन्ना प्रसाद ने पुलिस हिरासत में मारपीट करने से मौत होने संबंधी आरोप लगाया है। हालांकि, पुलिस ने पिटाई से इंकार किया है। बताया जाता है कि पीरो के मोथी गांव के ग्रामीण डॉक्टर मंतोष कुमार 29 अगस्त से ही लापता थे।

इस बीच एक सितंबर को गांव के ही बंद पड़े एक घर से क्षत-विक्षत हालत में शव मिला। मृतक के छोटे बेटे शेखर सुमन ने एक नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ एफआईआर कराई थी।

उधर, भाई मुन्ना प्रसाद के अनुसार आठ सितंबर की रात 12 बजे पुलिस उसकी बहन शोभा देवी को पूछताछ के लिए पीरो थाने ले गई थी। चार दिनों से थाने में रखा था। रविवार की सुबह साढ़े 10 बजे पुलिस ने इस घटना की सूचना दी। इसके बाद वह पहुंचा।

संदिग्ध महिला को पीरो थाना परिसर स्थित एक महिला सिपाही की निगरानी में रखा गया था, जहां पिछले चार दिनों से पूछताछ चल रही थी। पीरो डीएसपी के अनुसार सुबह पहर महिला बाथरूम गई थी। इस दौरान गर्दन में गमछा बांधकर खुदकुशी कर ली। बाद में जानकारी हुई।

इसके बाद अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इधर, पुलिस हिरासत में महिला की मौत के बाद पीरो डीएसपी अशोक आजाद समेत आधा दर्जन थानों की पुलिस पीरो में कैंप कर रही है। अगिआंव बाजार, हसनबाजार, चरपोखरी, सिकरहटा, तरारी व इमादपुर आदि थानों को बुलाया गया है।

About Post Author

You may have missed