मुजफ्फरपुर में अंतर्राष्ट्रीय साइबर गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने 11 लोगों को दबोचा

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बुधवार को पुलिस ने इंटरनेशनल साइबर फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश किया है। बिहार के कई जिले में रेड कर इस गिरोह के करीब एक दर्जन सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसका बड़ा अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन की जानकारी पुलिस अनुसंधान में सामने आया है। पकड़े गए सभी साइबर अपराधी जामताड़ा मॉड्यूल पर काम कर रहे थे। मूज़फ्फरपुर पुलिस के हत्थे चढ़े इस गिरोह के 11 सदस्यों में इसका मास्टर माइंड मुरारी कुमार भी गिरफ्तार हुआ है। पुलिस की छापेमारी में इस गिरोह से एक लैपटॉप, एक टैब के साथ कई राज्य के 36 सिम कार्ड, 21 एटीएम कार्ड और ठगी किए गए लोगो के रिकॉर्ड सहित कई संदिग्ध सामग्री जब्त की गई है। मुज़फ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार ने इसकी पुष्टि की है। जिले के सिवाई पट्टी थाना क्षेत्र में पहले इस गिरोह के चार शातिर बदमाशों को पकड़ा गया। जो लोगों से साइबर ठगी करने का काम कर रहे थे। जिसके बाद इनकी शिनाख्त पर टीम ने करवाई करते हुए पूर्वी चंपारण जिले के पिपरा कोठी, पकड़ी दयाल, राजेपुर और पश्चिम चंपारण के बेतिया में गिरोह के कई अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया था। जिसमें गिरोह के 11 सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़े। जिसके पास से कई राज्य के सिम कार्ड, 1 लैपटॉप, 01 टैब, 36 सिम कार्ड, 13 मोबाइल फोन, 21 एटीएम, 02 इंडिया पोस्ट बैंक के कार्ड, 04 विभिन्न बैंक के वेलकम कीट, चेक बुक, एटीएम, कैश डिपोजिट स्लिप, 05 पेन ड्राइव सहित कई अन्य सामग्री को जब्त किया गया है।
सभी को प्रशिक्षण देने वाला भी गिरफ्तार
एसएसपी एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि लगातार साइबर फ्रॉड गिरोह के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण और पूर्वी चंपारण जिले में एक साथ रेड करके 11 शातिर बदमाशों को पकड़ा गया है। जिनके पास से भारी संख्या में एटीएम कार्ड और बैंक खाते से जुड़े हुए कई सामग्री जब्त हुए। इसके साथ ही अन्य राज्य के सिम कार्ड बरामद हुए। सिवाई पट्टी थाना क्षेत्र में रेड करने के बाद अन्य जिला में रेड करके सभी को पकड़ा गया है। जिसमें इस गिरोह का मास्टर माइंड मुरारी कुमार भी शामिल है। वही इस गिरोह में शामिल नवीन कुमार आईटी एक्सपर्ट है, और वही इस टीम को लीड कर रहा था और सभी को प्रशिक्षण देने का काम करता था।

About Post Author