प्रदेश के कई जिलों में वज्रपात के साथ वर्षा का अलर्ट, पटना में होगी हल्की बूंदाबांदी

पटना। मौसम विभाग ने बिहार में बुधवार को पटना समेत कई जिलों में आंधी और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। दक्षिण बिहार एवं कोसी, सीमांचल के इलाकों में ठनका गिरने की आशंका है। राज्य में अगले 24 घंटे के भीतर बारिश का दौर भी शुरू होगा। राजधानी पटना समेत कुछ जगहों पर 11 से 14 अप्रैल के बीच बूंदाबांदी की संभावना है। पटना सहित प्रदेश भर में अगले 5 दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 12 अप्रैल को मजबूत पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है। इसके आने से पहले तापमान में बढ़ोतरी होगी। इसके बाद गिरावट दर्ज की जाएगी। मंगलवार को पटना सहित 9 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट और 22 में बढ़ोतरी हुई। वहीं राजधानी सहित 20 शहरों का न्यूनतम पारा गिरा और 11 का चढ़ा। प्रदेश के एकमात्र जिला शेखपुरा का तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहा। वहां तापमान 40.6 डिग्री पर पहुंच गया। हालांकि, प्रदेश के ज्यादातर शहरों में बादल के कारण तापमान तेजी से नहीं बढ़ा। मंगलवार को पटना के न्यूनतम तापमान में 0.6 और अधिकतम में 0.1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई। राजधानी का अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार को पटना, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, अरवल, जहानाबाद, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज और अररिया जिले में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है। इस दौरान इन जिलों में एक-दो जगहों पर ठनका भी गिरने का खतरा है। बुधवार सुबह तात्कालिक अलर्ट भी जारी किया। इसमें जमुई, बांका, भागलपुर, पूर्णिया और कटिहार जिले में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघगर्जना के साथ वज्रपात और बारिश की संभावना जताई गई।

About Post Author

You may have missed