मुजफ्फरपुर में सीएसपी कर्मचारी को गोली मारकर अपराधियों ने 1.8 लाख रुपए लुटे, विरोध में लोगों का हंगामा

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए दिनदहाड़े सीएसपी स्टाफ की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना सकरा थाना क्षेत्र के रामनगर की है। बताया जा रहा हैं की विकास कुमार रामनगर में सेंट्रल बैंक के सीएसपी में काम करता है। गुरुवार वह सीएसपी में साफ सफाई कर रहा था। इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधी पहुंचे। एक ने उसपर पिस्टल तान दिया। कहा की जल्दी से कैश निकालो। विकास ने इसका विरोध किया और शोर मचाने की कोशिश की। तभी एक अपराधी ने पिस्टल निकालकर उसपर फायर कर दिया। गोली उसके सीने के समीप लगी और वह गिर गया। अपराधियों ने काउंटर से 1.80 लाख रुपए लूट लिए और भाग निकला। वही गोली चलने की आवाज सुनकर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। विकास को सकरा हॉस्पिटल ले जाया गया। लेकिन, उसकी नाजुक हालत को देखते हुए मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है। जहां देखते ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। सकरा थानेदार सह प्रशिक्षु डीएसपी अबु सैफी मुर्तुजा मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए। वहीं स्थानीय लोगों ने सिहो चौक एनएच 28 को जाम कर दिया।

जानकारी के अनुसार, रामनगर में पूजा कुमारी के नाम पर सेंट्रल बैंक का सीएसपी है। विकास सकरा के सरैया का रहने वाला है। पूजा के पति दिलीप कुमार ने बताया की विकास पिछले छह महीने से काम कर रहा था। वह कैश लेनदेन और कागजात भी देखता था। आज वह ऑफिस में साफ सफाई कर रहा था। तभी अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। वही स्थिति अनियंत्रित होने की सूचना पर डीएसपी पूर्वी मनोज पांडेय समेत काफी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे। जिसके बाद जाम करने वाले लोगों को समझाकर शांत किया किया। हालांकि लोग काफी अक्रोशित थे और अपराधियों की त्वरित गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

About Post Author

You may have missed