भागलपुर में बदहाल हुई सरकारी स्कूल की व्यवस्था, ठंड में जमीन पर बैठकर पढ़ाई करने को मजबूर हुए बच्चे

भागलपुर। बिहार में शिक्षा व्यवस्था को लेकर सरकार लाख दावे किये गये लेकिन स्थिति बद से बदतर है। हर दिन पदाधिकारियों द्वारा निरीक्षण का शायद ढकोसला किया जाता है। उस पर कार्रवाई कुछ भी नहीं हो पाती सैकड़ों विद्यालय में ना तो बैठने की व्यवस्था है। ना पीने की पानी की अच्छी व्यवस्था है और ना ही कमरे हैं। इसी कड़ी में बिहार के भागलपुर जिले से एक सरकारी स्कूल की बदहाली की तस्वीर सामने आई है। जानकारी के अनुसार इस स्कूल की हालत यह है कि यहां ढंग से बच्चों के लिए बैठने की व्यवस्था तक नहीं और इस ठंड में बच्चे जमीन पर बैठकर पढ़ाई करने को मजबूर है। वही जब बच्चे ठंड में ठिठुरते हुए जमीन पर बैठकर पढ़ाई करते हैं जिससे उसकी तबीयत भी खराब हो जाती है। इस कड़ी में अधिकारियों से जब पूछा जाता है तो उनका बस एक ही कहना होता है परेशानियों को जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, भागलपुर के कहलगांव अनुमंडल स्थित प्रोन्नत मध्य विद्यालय बनसप्ति सरकारी विद्यालय की हालत बेहद ख़राब हो चुकी हैं। इस विद्यालय में ना तो शिक्षा की गुणवत्ता है नाही पढ़ाई करने के लिए कमरे हैं। नाही पीने के लिए शुद्ध पानी और ना ही क्लास रूम में बैठने के लिए जगह। जिसके बाद बाहर किसी तरह बच्चे को जमीन पर बिठाकर ठंड में ठिठुरते हुए पढ़ाया जाता है। वही मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य से जब पूछा गया कि बच्चों का यह हाल क्यों है। तो उनका साफ तौर पर कहना हुआ कि हम लोगों ने कई बार आवेदन दिया लेकिन यहां कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है। जिसके चलते बच्चे को ना तो बैठने के लिए जगह है। इस विद्यालय बच्चे बताते हैं की विद्यालय में बैठने में भी डर लगता है क्योंकि छत टूट-टूट कर गिरते रहते हैं। सभी बच्चे डरे सहमे रहते हैं हम लोगों को जमीन पर बिठाया जाता है।

About Post Author

You may have missed