दुल्हिनबाजार में अज्ञात अपराधियों ने किया तीन घरों में चोरी, जांच में जुटी पुलिस

दुल्हिनबाजार। प्रखंड के थाना क्षेत्र में शनिवार की रात रानीतलाब थाना के श्रद्धाछपरा गांव में अज्ञात अपराधियों द्वारा तीन घरों में एक ही रात चोरी की घटना को अंजाम देकर स्थानीय पुलिस के समक्ष गंभीर चुनौती दे दी। घटना को लेकर प्राप्त सूचना के अनुसार बताया गया कि शनिवार की रात रानीतलाब थाना के श्रद्धा छपरा गांव निवासी जगनारायण यादव की किराना दुकान, वकील यादव की घर व रिटायर्ड सैनिक रामबाबू यादव की घर में अज्ञात अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर भाग निकला। वहीं जब रविवार की सुबह उनलोगों की नींद खुली तो दुकान व घरों में बिखरे समान को देखकर समझ गये कि घर में चोरी की घटना घटी है। इसे देखकर ग्रामीणों ने घर के आसपास के क्षेत्रों में तलाश किये तो पाये कि वकील यादव की घर के आगे एक टूटी बक्सा पड़ी है। वहीं रामबाबू के घर के समीप से टूटी सुटकेश बरामद करने के बाद गांव से बाहर आहर के समीप से रामबाबू यादव की बेटी की श्रृंगार बॉक्स मिली है। इस संबंध में ग्रामीणों व परिजनों द्वारा घटना की जानकारी पाकर मौके पर रानीतलाब थाने की पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर थाने में लौट गयी। इस संबंध में ग्रामीणों व परिजनों ने बताया कि चोरों ने वकील यादव के घर से 25 हजार नगद सहित एक लाख की गहने-जेवरात व रामबाबू यादव के घर से 50 हजार की जेवरात, दो घड़ी व दो मोबाइल चोरी की है। जबकि जगनारायण यादव के किराना दुकान से किराना सामान की चोरी कर ली गयी। मामले की पुष्टि करते हुए रानीतलाब के थानाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने बताया कि पीड़ितों की ओर से घटित घटना की मौखिक सूचना दी गयी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभीतक थाने में इस बाबत लिखित शिकायत नहीं की गयी है।

About Post Author