राधा-शांता महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

महाविद्यालय को मॉडल बनाने में प्रबंधन की महत्वपूर्ण भूमिका: संजीव श्याम
तिलौथू (रोहतास)। प्रखंड के राधा शांता कॉलेज परिसर में रविवार को धूमधाम के साथ कॉलेज का स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन महर्षि अंजनेश ने किया। कार्यक्रम की शुरूआत महाविद्यालय की छात्राओं पुष्पा कुमारी, मुस्कान खातून, प्रीति दुबे द्वारा रचित महाविद्यालय गीत “जय-जय हे विद्या के महाप्राण” के गायन से की गयी। उसके बाद महाविद्यालय के प्राचार्य डा.ॅ अशोक कुमार सिंह द्वारा स्वागत भाषण पढ़ा गया। कार्यक्रम में अभिषेक कुमार, रंजन कुमार मुस्कान,प्रीति दुबे, पुष्पा कुमारी आदि छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। मौके पर नृत्य-गीत व कव्वाली सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित की गयी। कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्य अतिथि के तौर पर विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह ने कहा कि शिक्षा से अपने प्रारब्ध को भी बदला जा सकता है। सभी युवाओं से उन्होंने अनुरोध किया कि वे उच्च दर्जे के शिक्षित नागरीक बनकर अपने-अपने सुनहरे भविष्य का मार्ग प्रशस्त करें। मैं इस महाविद्यालय से व्यक्तिगत और भावनात्मक रुप से जुड़ा रहता हूं। इसे देख कर गर्व होता है कि अनुदान आधारित कॉलेज होते हुए भी सरकारी महाविद्यालयों से यहां कुछ भी कमतर नहीं है। जिसका पूरा श्रेय यहां के प्रबंधन को जाता है। कार्यक्रम को एसपी जैन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. गुरुचरण सिंह, रंजीत सिन्हा, यशवीर सिन्हा आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में शरदचंद संतोष मुखिया बुचुन साह, मंजू देवी,धर्मशीला देवी मुखिया संघ के अध्यक्ष भोला सिंह,डॉ. विजय बहादुर, ,समाजसेवी कंचन देवी, प्रो. कुमारी स्मिता, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार, सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

About Post Author

You may have missed