बुद्ध पूर्णिमा पर सीएम नीतीश ने बुद्ध स्मृति पार्क में की पूजा-अर्चना, प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

पटना। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर पटना के बुद्ध स्मृति पार्क में नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद एवं मंत्री अशोक चौधरी ने भगवान बुद्ध को पूजा की। इसके पहले मुख्यरमंत्री ने प्रदेश तथा देशवासियों को बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। वही सीएम नीतीश ने कहा कि उनका जीवन हम सभी के लिए आदर्श है। इस दौरान सीएम नीतीश ने कहा कि हमलोग बराबर यहां आते रहे हैं, लेकिन दो साल से कोरोना काल में आने का मौका नहीं मिला है। लेकिन आज आने के बाद बहुत मन को खुशी हुई है। पटना में एक जगह पर बुद्ध के विचारों को विकसित किया गया है। बोद्धि वृक्ष लगाया गया है। यहां पर सभी करह की सुविधाएं की गयी है। वही आज बागवान बुद्ध की दिन है। आज सबके लिए बहुत खुशी की बात है। जब लोग देखेंगे तो लोगों का ज्ञान बढ़ेंगा। और लोग अच्छी दिशा में चलेंगे। दुनिया में लोग भालवान बुद्ध को मानते हैं
कड़ी सुरक्षा के बीच बोधगया महाबोधि मंदिर में शुरू हुआ बुद्ध जयंती का कार्यक्रम
गया में बुद्धम शरणम गच्छामि के त्रिशरण घोष के साथ जापान के दाईबुत्सु से धम्म यात्रा निकाली गई, जिसके साथ ही भगवान बुद्ध की ज्ञान स्थली बोधगया में 2566वीं बुद्ध जयंती का शुभारंभ हुआ। पूरे बोधगया में‌बुद्धम शरणम गच्छामि का घोष सुनाई दे रहा है। महाबोधि मंदिर के गर्भ गृह में दर्शन के लिए कतारबद्ध श्रद्धालु लगे हुए हैं।आगे बोधि वृक्ष की छांव में सूत पाठ के साथ विश्व शांति के लिए प्रार्थना की जाएगी। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राज्यपाल फागू चौहान बोधगया आने वाले हैं।

About Post Author

You may have missed