गया : जमीन विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई का किया मर्डर, परिवार समेत आरोपी फरार

गया। बिहार के गया जिले के खिजसराय प्रखंड के महकार थाना के पत्थरकट्टी में रविवार की शाम जमीन के एक मामूली टुकड़े के लिए एक भाई ने दूसरे भाई की हत्या कर दी। स्थानीय लोगों के अनुसार आशीष मांझी उर्फ क्रांति मांझी व उसके भाई रामजी मांझी के बीच घर की जमीन को लेकर कहा सुनी हुई। दोनों भाइयों के बीच विवाद को बहस बढ़ती ही चली गई। और दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। इस मारपीट के बीच लकड़ी के मोटे टुकड़े से छोटे भाई रामजी मांझी ने अपने बड़े भाई आशीष के सिर पर जोरदार हमला बोल दिया। इससे आशीष बेहोश हो कर जमीन पर गिर गया। आशीष को बेहोश होता देख गांव के लोग उसे एक निजी अस्पताल में ले गए। लेकिन अस्पताल के डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मृतक के परिजन आशीष डेड बॉडी लेकर घर वापस आ गए। और घटना की सूचना गांव वालों ने पुलिस व प्रशासन को दी।

वहीं दूसरी ओर आशीष की मौत हो जाने की खबर सुन कर हमलावर रामजी मांझी अपने परिवार के साथ गांव से फरार हो गया। तीन घंटे के इंतजार के बाद गांव में पुलिस पहुंची। तबतक आशीष का शरीर गांव में ही पड़ा रहा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक का एक पुत्र किसी प्रदेश में ईंट भट्ठा पर काम करता है। वही इस संबध में गांव वालों का कहना है कि आशीष की पत्नी की पूर्व में ही मौत हो चुकी है।

About Post Author

You may have missed