बिहार के मुख्यमंत्री ने आज बुलाई कैबिनेट बैठक, शराबकांड मुआवजा समेत कई प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक होने वाली। जिसमें कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लग सकती है। यह बैठक सुबह 11:30 बजे मुख्यमंत्री सचिवालय के कैबिनेट हॉल में शुरू होगी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर मंगलवार कैबिनेट की बैठक करते हैं और इसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लेते हैं। पिछले कुछ महीनों से विधानसभा सत्र और मुख्यमंत्री के खुद के कार्यक्रम के कारण कैबिनेट की बैठक कुछ समय नियमित रूप से नहीं हो पा रही थी। लेकिन अब सब कुछ सामान्य है ऐसे में आज यानी मंगलवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। बताया जा रहा है कि, इस कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जहरीली शराब पीने से हुई मौत को लेकर जो मुआवजे का ऐलान किया गया है। उसको लेकर भी कैबिनेट की मुहर लग सकती है। हालांकि इसको लेकर एक पत्र भी जारी किया जा चुका है ऐसे में इसे कैबिनेट से पारित करना महज एक औपचारिकता बताई जा रही है।
पिछली कैबिनेट बैठक में नई शिक्षक नियमावली पर लगी थी मुहर
इससे पहले कैबिनेट बैठक में शिक्षक नियोजन नियमावली पर मुहर लगी थी और सरकार आयोग के माध्यम से परीक्षा कराने का फैसला लिया था, जिससे शिक्षक बहाली का रास्ता साफ हो गया है। सरकार 2 लाख से अधिक शिक्षकों की बहाली की बात कर रही है। वहीं सरकारी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को 4 फीसदी डीए देने का भी फैसला सरकार ने लिया था। इसके बाद अब आज की कैबिनेट में भी कुछ महत्वपूर्ण फैसले पर मुहर लग सकती है। सोमवार को सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि जहरीली शराब पीने से जिन लोगों की मौत हुई है, उनके आश्रितों को सरकार 4-4 लाख रुपये मदद करेगी। उन्होंने कहा कि अगर परिजन उस बारे में पूरी जानकारी के साथ मदद मांगेंगे तो सरकार 2016 से लेकर अब तक के सभी मामलों में मुआवजा देगी। जिसके बाद यह उम्मीद लगाए जा रहे हैं कि आज इसे कैबिनेट से मंजूरी मिल सकती है।

About Post Author

You may have missed