PATNA : होटल मौर्या में मॉक ड्रिल के साथ शुरू हुआ अग्नि सुरक्षा सप्ताह, अग्निशमन विभाग ने की प्रैक्टिस

पटना। पटना के होटल मौर्या में फायर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। बता दे की राजधानी में अग्नि सुरक्षा सप्ताह 14 से 20 अप्रैल तक मनाया जा रहा है। वही इसी कड़ी में पटना के होटल मौर्या में अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत मॉक ड्रिल किया गया। इस दौरान अग्निशमन कर्मियों ने होटल के कमरों और होटल परिसर में आग लग जाने के बाद किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने की प्रैक्टिस की। वही मॉक ड्रिल के दौरान होटल के कमरों में रहने वाले लोग घबराकर बाहर निकल गए। हालांकि, इस दौरान मौके पर मौजूद होटल मैनेजमेंट ने लोगों को यह जानकारी दी कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए इस मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है।
14 से 20 अप्रैल तक सुरक्षा सप्ताह
वही होटल मौर्या में प्रशिक्षित अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा फायर मॉक ड्रिल किया गया। इस दौरान कर्मचारियों द्वारा आग बुझाने के अद्भुत तरीके प्रस्तुत किए गए। फायर अलार्म द्वारा आग की सूचना मिलते ही मार्शल टीम हरकत में आ गई। अतिथि को इमरजेंसी लैंडर द्वारा रूम से बारी-बारी से सुरक्षित उतारा गया। वहीं जानकारी देते हुए होटल मौर्या के एडमिनिस्ट्रेटर आर के सिंह ने बताया कि 14 से 20 अप्रैल तक चलने वाले सुरक्षा सप्ताह के तहत उनके भी होटल को शामिल किया गया है। दरअसल, 14 अप्रैल 1944 को मुम्बई के एक नामी होटल मे 500 अग्निशमन कर्मी आग बुझाने के दौरान मारे गए थे। उन्हीं की याद में हर वर्ष 14 से 20 अप्रैल को यह सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है। वही इसी कड़ी में होटल मौर्या में मनाए जाने वाले सुरक्षा सप्ताह मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमे में मार्शल टीम के साथ होटल मौर्या के विभिन्न विभाग के कर्मचारीगण अग्निकांड के सुरक्षात्मक गुण सीखा है।

About Post Author

You may have missed