BARH : CM के आदेश के बाद टूटी प्रशासन की नींद, ओवरलोडिंग ट्रकों पर कार्रवाई को सड़क पर उतरे SDM

file photo

बाढ़। बिहार के मुख्यमंत्री के आदेश का असर अब प्रशासनिक स्तर पर दिखना शुरू हो गया है। जिस तरह से बिहार में ओवरलोडिंग ट्रक बेलगाम तरीके से एनएच व एसएच पर चल रहे थे। उस पर अब विराम लगने की उम्मीद देखी जा रही है। ओवरलोडिंग ट्रकों के बेलगाम रफ्तार के कारण आए दिन लोग दुर्घटना के शिकार होकर अपनी जान गंवा रहे हैं, साथ ही सड़क काफी कम समय में जर्जर हो जा रहे हैं। लेकिन सीएम नीतीश के निर्देश के बाद प्रशासन की नींद टूटी है। बिहार के विभिन्न जिलों में ओवरलोडिंग ट्रकों और छोटे-बड़े वाहनों की जांच शुरू कर दी गई है।


गुरूवार को पटना डीएम के आदेश पर बाढ़ एसडीएम सुमित कुमार और बाढ़ थाना प्रभारी संजीत कुमार सुबह से ही सड़क पर दल बल के साथ उतर आए और सरकार द्वारा 14 चक्के वाली ट्रक पर ओवरलोडिंग की मनाही के बाद जांच अभियान शुरु किया गया। एनएच 31 पर 14 चक्का ट्रकों की जांच करने के साथ ही दोपहिया वाहनों की भी जांच की गई। इस दौरान करीब दर्जनों ट्रकों के पेपर की जांच किया गया, जिसमें कई ट्रकों से जुर्माना वसूला गया, साथ ही बिना हेलमेट और पेपर वाले बाइक सवारों से 1000 रूपये का जुर्माना वसूला गया। इस दौरान कई बाइक सवार रास्ता बदलकर भागते भी दिखे।

About Post Author

You may have missed