बिहार का हर शख्स अपराध के साये में जीने के लिए विवश : RJD

पटना। राजद के पूर्व विधायक व प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव एवं अनवर हुसैन ने गुरूवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा अपराध नियंत्रण पर बराबर बैठक करने पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार का तंत्र अपराधियों के सामने घुटने टेक दिये हैं। सरकार बनने के बाद से ही पुलिस प्रशासन अनुकंपाई मुख्यमंत्री की बात नहीं मान रही है, क्योंकि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में एक दर्जन बार अपराध नियंत्रण की बैठक हुई, परन्तु उतनी तेजी से भी अपराध बढ़ी है। विगत कई दिनों पूर्व पटना से अपहृत व्यवसायी बंधुओं का पता पुलिस अभी तक नहीं लगा पायी है। उन्होंने कहा कि जदयू के प्रवक्ता कुतर्क का सहारा लेकर थकाऊ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के असफलता पर पर्दा डालते हैं। प्रत्येक दिन दो दर्जन से ज्यादा हत्या हो रही है, कोई ऐसा दिन नहीं गुजरता जिस दिन गैंगरेप की घटना न होती हो।

About Post Author

You may have missed