आंखफोड़वा कांड पर चिराग ने कसा तंज : सीएम नीतीश अपना आंखों का आॅपरेशन करवाने जाते हैं दिल्ली

पटना। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ट्वीट के जरिए तंज कसते हुए लिखा है, बिहार के मुजफ्फरपुर में जिस तरीके से 22 नवंबर को हुए सामूहिक आंख के आॅपरेशन में सभी 65 लोगों ने अपने आंख की रोशनी खो दी और बिहार के मुख्यमंत्री अपना आंखों का आॅपरेशन करवाने दिल्ली जाते हैं, कहा जाए बिहार के गरीब जनता के पास ना तो रोजगार है न ही ढंग का स्वास्थ व्यवस्था है।
वहीं दूसरी ओर प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से लोजपा (रामविलास) प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी कृष्णा सिंह कल्लू ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि इस लाचार स्वास्थ्य व्यवस्था के जिम्मेवार केवल और केवल बिहार के मुख्यमंत्री और स्वास्थ मंत्री है, जो सालो से कुर्सी को पकड़े बैठे है और बिहार को बेहाल करने का कोई कसर नही छोर रहे। इस पूरी घटना को लेकर श्री सिंह ने इस पूरी घटना को त्वरित सीबीआई से जांच कराने की मांग की और दोषी मुख्यमंत्री के ऊपर 307 का मुकदमा चलना चाहिए। मुख्यमंत्री ने बिहार की जनता के साथ चीटिंग किया, जिन लोगों की आंख की रोशनी गई है, उनके परिवार को 2,50,0000 रुपए का मुआवजा राज्य सरकार दे। बिहार सरकार के खजाने में लगता है कि पैसा की कमी आ गई है। जिसके लिए राज्य सरकार जनता के शरीर से खिलवाड़ कर रहे हैं। यह सरकार आंखों का तस्करी सरकार है।

About Post Author