पटना हाईकोर्ट के 7 नए जजों को मुख्य न्यायाधीश संजय करोल ने दिलाई शपथ, पटना हाईकोर्ट में अब जजों की संख्या हुई 26

पटना। पटना हाईकोर्ट में आज नए सात न्यायमूर्तियों ने पद की शपथ ली। बता दे कि पटना उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस संजय करोल ने इन्हें शपथ दिलाई। इस मौके पर जज, अधिवक्तागण, अधिकारीगण के साथ साथ अन्य अतिथि उपस्थित थे। बता दे कि पटना हाई कोई में अब कुल जजों की संख्या 26 हो गई है। जानकारी के अनुसार, पटना हाई कोर्ट में सात जजों का शपथ ग्रहण समारोह शताब्दी भवन के लॉबी में पूरा हुआ।

पटना उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस संजय करोल ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट से स्थानांतरित होकर आए जज जस्टिस राजन गुप्ता, कर्नाटक हाईकोर्ट से स्थानांतरित जज जस्टिस पी वी बजनथ्री और केरल हाईकोर्ट से स्थानांतरित जज जस्टिस ए एम बदर को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई हैं। इसके साथ साथ ही चार नए नियुक्त हुए न्यायमूर्ति संदीप कुमार, न्यायमूर्ति पूर्णेन्दु सिंह, न्यायमूर्ति सत्यव्रत वर्मा और न्यायमूर्ति राजेश कुमार वर्मा को भी चीफ जस्टिस संजय करोल ने पटना हाई कोर्ट के जज के रूप में शपथ दिलाई हैं। बता दे कि कल से ये सभी जज अपना कार्य शुरू कर देंगे।

About Post Author

You may have missed