पप्पू यादव ने बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- वाह मोदी जी वाह! लगेगी आम लोगों की आह!

पटना। इस समय बिहार में चुनावी माहौल का मौसम चल रहा है। बिहार विधानसभा के 2 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी अपनी तैयारियों में लग चुकी है। सभी पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी बीच जेल से बाहर आए जन अधिकार पार्टी के संयोजक पप्पू यादव ने महंगाई के मामले में केंद्र की मोदी सरकार को घेरते हुए उस पर बड़ा हमला किया है। जानकारी के अनुसार पप्पू यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर के माध्यम से एक ट्वीट कर प्रदेश में बढ़ती महंगाई के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला किया है।

बता दें कि आज पप्पू यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पटना में पेट्रोल 110 रुपए लीटर, डीजल 101 रुपए लीटर और रसोई गैस 998 रुपए सिलेंडर मिल रहा है। इसके बाद उन्होंने आगे लिखा कि वाह मोदी जी वाह! लगेगी आपको आम लोगों की आह! बता दें कि जेल से आने के बाद लगातार है पप्पू यादव केंद्र नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर हैं। वहीं बिहार के राजनीतिक गलियारों में यह भी चर्चा है कि राजद से गठबंधन खत्म होने के बाद विधानसभा के उपचुनाव खत्म होते ही पप्पू यादव कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। हालांकि अभी तक पप्पू यादव या उनकी पार्टी की ओर से इस मामले में अब तक कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

About Post Author

You may have missed