पटना में लाइब्रेरी में बमबारी में मची अफरा-तफरी; घटना को अंजाम देकर मौके से भागे अपराधी, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

पटना। पटनासिटी के बहादुरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक लाइब्रेरी में अपराधियों ने बुधवार की देर रात जमकर बमबारी की। इस बमबारी में लाइब्रेरी के कई सामान टूट गए। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गया। लोगों ने इसकी सूचना बहादुरपुर थाने को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस गुरुवार की सुबह छानबीन शुरू कर दी। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बहादुरपुर के दुर्गा लाइब्रेरी में बुधवार की देर रात अपराधियों ने उस वक्त हमला किया, जब वहां कुछ छात्र लाइब्रेरी के अंदर बैठ कर पढ़ रहे थे। बम की आवाज सुनते ही छात्रों के बीच भगदड़ मच गई। छात्र कुछ समझ पाते इससे पहले ही अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद वहां से भाग निकले। हालांकि इस बमबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इस बीच वहां के छात्रों ने बताया कि बम से लाइब्रेरी के अंदर के कई जगहों के सामान बिखर गया, कई शीशे टूट गए। छात्रों ने इसकी सूचना बहादुरपुर थाने को दी। सूचना मिलते ही बहादुरपुर थाने की पुलिस गुरुवार को पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। वही यह पूरी घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस के वहां पहुंचते ही छात्रों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। छात्रों का आरोप है कि घटना के वक्त छात्रों ने इसकी सूचना बहादुरपुर थाने को दी थी, लेकिन सूचना मिलने के बाद भी थाना द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।

About Post Author