इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन शुरू हुआ फिजिक्स का पेपर, पहले दिन 68 परीक्षार्थी निष्कासित

पटना। बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा 1 फरवरी से शुरू हो गई। जहां परीक्षा के पहले दिन ही व्हाट्सएप ग्रुप में फेक प्रश्न पत्र धरल्ले से वायरल होने लगा। वहीं आज इंटर परीक्षा की दूसरे दिन पहली पाली में फिजिक्स की परीक्षा ली जाएगी। इंटर की इस परीक्षा में पूरे बिहार भर से कुल 13,18,227 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए बिहार में कुल 1464 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पटना जिले में इस परीक्षा के लिए कुल 80 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं। इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्राओं की संख्या छात्रों की तुलना में ज्यादा हैं। पटना जिला में 41,593 छात्राएँ और 38,048 छात्र सहित कुल 79, 641 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। बिहार बोर्ड की ओर से इंटर परीक्षा में के लिए प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बिहार इंटर परीक्षा को लेकर बोर्ड ने कई नए नियम लागू किए हैं। इंटर की परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जा रही है। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक चलेगी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1:45 बजे से शुरू होगी, जो 5 बजे तक चलेगी। परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले केंद्र के अंदर एंट्री बंद कर दी जाएगी।
इंटर परीक्षा के पहले दिन 16 जिलों से 68 परीक्षार्थी निष्कासित
राज्यभर में पहले दिन कुछ एक जगहों को छोड़ कर परीक्षा शांतिपूर्ण रही। नवादा के इराकी उर्दू गर्ल्स इंटर स्कूल में देर से पहुंचने वाले लगभग 50 परीक्षार्थियों की परीक्षा छूट गयी। इसके बाद परीक्षार्थियों ने काफी हंगामा किया। वहीं, बिहारशरीफ के तीन सेंटरों पर भी देर से पहुंचने वाले दर्जनों परीक्षार्थियों ने भी परीक्षा नहीं दे पाने के कारण हंगामा किया। वही इंटर परीक्षा के पहले दिन 16 जिलों से 68 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये। सबसे अधिक नौ-नौ परीक्षार्थी समस्तीपुर और सीतामढ़ी से, आठ सीवान से, नवादा, नालंदा व भागलपुर से छह-छह, मधेपुरा व सारण से पांच-पांच, भोजपुर से चार, बेगूसराय से तीन, अरवल से दो और पटना, वैशाली, गोपालगंज, शेखपुरा व सहरसा से एक-एक परीक्षार्थी का निष्कासन हुआ है। सुपौल में दो फर्जी परीक्षार्थी भी पकड़े गये हैं। बता दे की इंटरमीडिएट परीक्षा 11 फरवरी, 2023 तक कराई जाएंगी। कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर दो सौ मीटर के दायरे में धारा 144 लगी रहेगी।

About Post Author