पटना पुलिस की काबलियत पर उठा सवाल, घर में घुसकर पुलिसकर्मी का पिस्टल छीन फरार हुए अपराधी

पटना। बिहार में अपराधियों का मनोबल 7वें आसमान पर है। यही कारण है कि अपराधी एक के बाद एक क्राइम की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस को चुनौती देने का काम कर रहे हैं। वही इस बार अपराधियों ने जो कुछ किया उसे देखकर कहा जा सकता है कि पटना में पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है। बता दे की हथियारबंद अपराधियों ने एक सिपाही के घर में घुसकर बड़ी घटना को अंजाम दिया है। बता दे की बेख़ौफ़ अपराधियों ने घर में घुसकर हथियार के बल पर पुलिसकर्मी का लाइसेंसी पिस्टल छीन लिया और हथियार लहराते मौके से फरार हो गये। वही यह पूरी घटना इंदिरा नगर के रोड नंबर 3 का है जहां बिहार पुलिस के कॉन्स्टेबल प्रदीप कुमार का लाइसेंसी हथियार छिन लिया। इस घटना से इलाके के लोग भी हैरान है। लोगों का कहना है कि जब पुलिस सुरक्षित नहीं है तो आम जनता का क्या होगा? मिली जानकरी के अनुसार सिपाही प्रदीप कुमार मोकामा में तैनात है। जक्कनपुर थाना इलाके में वो किराये के मकान में रहता था। सिपाही प्रदीप ने इस घटना की जानकारी वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।

About Post Author