किशनगंज में कलयुगी बाप ने 13 वर्षीय बेटी के साथ की हैवानित, नशे की हालत में किया रेप

किशनगंज। बिहार के किशनगंज में एक नशेड़ी बाप ने अपनी बेटी के साथ हैवानित की घटना को अंजाम दिया। जिले के दिघलबैंक थाना क्षेत्र के धनतोला पंचायत के सीमावर्ती गांव पांचगाछी में रिश्ते को शर्मसार करनेवाली यह घटना सामने आई है। घटना रविवार रात की बताई जा रही है जब पांचगाछी के एक नशेड़ी बाप ने अपने 13 वर्षीय नाबालिग बेटी को हीं अपने हवस का शिकार बना लिया। रविवार कि शाम नशेड़ी बाप अपने 13 वर्षीय बेटी को लेकर दिघलबैंक हाट गया हुआ था। लेकिन देर शाम तक जब वह और उसकी बेटी घर नहीं लौटी तो मां परेशान हो गई और जानकारी लेने के लिए रिश्तेदारों से फोन पर बात भी की लेकिन देर शाम तक बाप और बेटी घर नहीं लौटे तो किसी अनहोनी कि आशंका से कई रिश्तेदार घर तक भी पहुंच गआ। इस बीच रात के करीब एक बजे आरोपी बाप बेटी को घर तक लेकर आया और फरार हो गया। मां को जब सच्चाई का पता चला तो सब हैरान रह गए। इधर बेटी ने मां को पूरी घटना कि जानकारी देते हुए बताया कि किस प्रकार पिता ने नशे कि हालत में उसे सीमा पार नेपाल ले जाकर घंटों तक अपने हवन का शिकार बनाया। जिसके बाद मां ने घटना कि जानकारी पुलिस को दी और जानकारी दी। मां के बयान पर एफआईआर दर्ज किया गया। पुलिस ने पीड़िता के घर पहुंचकर छानबीन प्रारंभ कर दिया है तथा पीड़िता को मेडिकल के लिए किशनगंज ले जाया गया है। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बाप घर छोड़कर फरार है। आरोपी बाप कि गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है । पुलिस पदाधिकारी ने बताया है कि मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की जाचं चल रही है। पीड़िता का इलाज कराया जा रहा है।

About Post Author

You may have missed