बिहार में जन-जन तक पहुंचाई जाएगी ‘नरेंद्र मोदी द ग्लोबल लीडर’

पटना।विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला में गत दिनों बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा मामलों के मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि के द्वारा ‘नरेंद्र मोदी द ग्लोबल लीडर’ नामक पुस्तक का लोकार्पण किया गया था। इस समारोह में कई वरिष्ठ अधिकारी एवं राजनेता उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के दौरान ‘नरेंद्र मोदी ग्लोबल लीडर’ पर प्रकाश डालते हुए मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने बताया कि इस पुस्तक में पीएम मोदी की किए कार्य की विस्तृत व्याख्या है। इस पुस्तक के माध्यम से कोई भी पाठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्कृष्ट कार्यो एवं देश हित में लिए गए फैसलों को समझ सकता है। इस पुस्तक में पूरे देश में व्याप्त समस्याओं के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण की व्याख्या की गई है। यह पुस्तक अपने आप में अनूठा है।इस पुस्तक के माध्यम से आमजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों को भली-भांति समझ सकते हैं।इस मौके पर मंत्री कृषि कृष्ण कुमार ऋषि ने क्रेज़ी कम्युनिकेशन के ओम कुमार सिंह को ‘नरेंद्र मोदी द ग्लोबल लीडर’ पुस्तक को बिहार के जन-जन तक पहुंचाने का कार्यभार सौंपा। साथ ही यह कहा कि इस पुस्तक को बिहार की आम आवाम तक पहुंचाने से बिहार की आम आवाम को अच्छे तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जानने का शुभ अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने विश्वास जाहिर किया की ओम सिंह के द्वारा सही तरीके से इस पुस्तक को बिहार के सामान्य जनमानस तक पहुचाया जा सकेगा।

About Post Author