पुलिस पर अवैध वसूली का आरोप लगा वाहन चालकों ने किया कोइलवर पुल जाम,लगी गाड़ियों की लंबी कतारें

पटना।निशांत कुमार,बिहटा।शुक्रवार को भोजपुर पुलिस की मनमानी एवं अवैध वसूली के खिलाफ वाहन चालकों नें कोइलवर पुल को घंटो जाम किया।वे लोग पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।बिहटा पुलिस के प्रयास से करीब तीन घंटे बाद जाम को समाप्त किया गया ।जाम के कारण शादी-व्याह में आने-जाने वाले गाड़ियां तथा कई एम्बुलेंस भी फंसी रही। यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस संबंध में ट्रक चालकों का कहना है कि वे कोई चार -पांच दिन से तो कोई एक सप्ताह के ऊपर से लाइन में गाड़ी लगाकर खड़ा है।पुल पर डियूटी करने वाला पुलिस वैसे मालवाहक गाड़ियों को जाने दे रहें है,जो उन्हें पैसा दे रहे है।हमलोग जब जाने के लिये कहते है तो कहा जा रहा है कि आगे सड़क जाम है।पैसा दोगे तो जाने देंगे।इस संबंध में बिहटा थाना के थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह का कहना है कि सूचना मिली थी कि पुल पर सामान्य रूप से होने वाला परिचालन वाधित है।आक्रोशित वाहन वालों को समझाकर यातायात शुरू करा दिया गया है।पुलिसकर्मियों को यातायात को सुचारू रूप से चलाने को कहा गया है।

About Post Author

You may have missed