अभी भी ‘गर्म’ हो जाते हैं शहाबुद्दीन,लंबे अरसे से जेल में है बंद,सरकारी वकील को धमकी देने का आरोप

पटना।दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है बिहार के बहुचर्चित पूर्व सांसद शहाबुद्दीन। 2005 से ही जेल में है, 2016 के सितम्बर में 20 दिनों के लिए जेल से बाहर भी आए। मगर फिर उस समय से ही अब तक जेल में है। बावजूद इसके ‘हनक’ कम नहीं हुई है ‘साहेब’ की। कल तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश हुए और तल्खी दिखाते हुए सरकारी वकील को ही धमका डाला।लगभग 14 वर्षों से जेल में है शहाबुद्दीन। मगर आज भी उनका खौफ बरकरार है,हालांकि वह खौफ पुराने जैसा नहीं रह गया है। 14 वर्षों से जेल में रहने के बावजूद शहाबुद्दीन को अब भी गुस्सा आता है।इस बार उनके गुस्से का शिकार सरकारी वकील रामराज प्रसाद बने।कल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीवान जेल में पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पेशी थी। कोर्ट की कार्यवाही के दौरान किसी बात पर ‘गर्म’ शहाबुद्दीन ने सरकारी वकील के साथ अभद्र व्यवहार किया। इस मामले में अभियोजन पक्ष ने शिकायत दर्ज कराई है। जिसके तहत स्पेशल कोर्ट के जज ने आरोपित पक्ष से स्पष्टीकरण मांगा है।
एक समय था जब सिवान ही नहीं अपितु पूरे बिहार में शहाबुद्दीन का खौफ कायम था।बड़े से बड़े हस्ती भी शहाबुद्दीन के सामने बौने पड़ जाते थे। मगर 2005 में हुई गिरफ्तारी के बाद शहाबुद्दीन लगातार चुनाव हारते रहे। 2016 में 11 सितंबर को शहाबुद्दीन हाई कोर्ट द्वारा जमानत मंजूर किए जाने के बाद जेल से बाहर आए।मगर 30 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने शहाबुद्दीन की जमानत को रद्द कर दिया।उसके बाद से वह फिर जेल में है।बिहार के जेल में रहने से शहाबुद्दीन के विरुद्ध चल रहे केस प्रभावित हो सकते थे।इसलिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उन्हें दिल्ली के तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया गया है।

About Post Author

You may have missed