बिहार बोर्ड ने जारी किया 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के लिए कोरोना गाइडलाइन, जानिए पूरा मामला

पटना। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिहार बोर्ड ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए कोरोना गाइडलाइन जारी कर दी है। जारी गाइडलाइन के अनुसार इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थियों को कोविड-19 की गाइडलाइन का पूरा पालन करना होगा। इससे पहले बिहार बोर्ड ने मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थियों का कोविड टीकाकरण अनिवार्य कर दिया था।

जानिए क्या है परीक्षा की गाइलडाइन :

परीक्षा केंद्रों की आवासन क्षमता के निर्धारण के क्रम में प्रत्येक बेंच पर अधिकतम परीक्षार्थियों को आपसी सामाजिक दूरी के अनुसार बैठाकर परीक्षा संपन्न कराई जाएगी।

परीक्षा केंद्रों एवं परीक्षा कक्षों में परीक्षार्थियों एवं कर्त्तव्य पर नामित कर्मियों को पर्याप्त दूरी के साथ पंक्तिबद्ध कराकर
प्रवेश कराना होगा और यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी परीक्षार्थी/ नामित कर्मियों ने निश्चित रूप से मास्क पहना हो।

प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर पूर्व से बने वॅाश रूम में हाथ धोने के पानी एवं हैंड वाश/ साबुन के साथ ही सैनिटाईजर की व्यवस्था होनी चाहिए।

प्रत्येक पाली की परीक्षा प्रारंभ होने से पहले परीक्षा कक्षों को सैनिटाईज किया जाए।

परीक्षा में संलग्न पदाधिकारियों को समय-समय पर अपने हाथों को सैनिटाईज करना होगा।

खांसते या छींकते समय मुंह पर रूमाल रखना होगा।

About Post Author

You may have missed