PATNA : केन्द्र सरकार द्वारा पीएफआइ के बैन के बाद बिहार में गरमाई सियासत, लालू यादव ने RSS को बैन करने की मांग, बीजेपी ने राजद सुप्रीमो को दिया चैलेंज

पटना। पापुलर फ्रंट आफ इंडिया यानी पीएफआइ पर केन्द्र सरकार द्वारा प्रतिबंध लगा दिया गया है। केन्द्र सरकार के इस फैसले पर दिल्ली में राजद सुप्रीमो ने प्रतिक्रिया दी। जिसके बाद से बिहार में सियासत गरम हो गया है। वही BJP ने लालू यादव को चैलेंज किया है। वहीं JDU ने सबूत मांगा है कि आखिर किस आधार पर प्रतिबंध लगाया गया है।
हिम्मत है तो बिहार में RSS पर लगाएं बैन
वही PFI पर प्रतिबंध लगाने के केन्द्र सरकार के फैसले पर RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए यह मांग कर दी है कि RSS को बैन करने की मांग की। वही राजद सुप्रीमो की इस मांग के बाद बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और BJP कोटे से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने लालू यादव को चैलेंज किया है। वही उन्होंने कहा है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार है। हिम्मत है तो लालू जी बिहार में RSS पर प्रतिबंध लगा दीजिए। वही सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि बिहार में आपकी सरकार है। वही उन्होंने कहा की RSS से वैचारिक मतभेज हो सकता है। लेकिन देशभक्ति पर किसी को संदेह नहीं है। वही उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार का यह निर्णय स्वागत योग्य है। वही बता दे की सीपीआइ(एमएल) और शिवानंद तिवारी ने PFI का समर्थन किया
लालू यादव बोले- RSS पर भी लगे प्रतिबंध
वही पापुलर फ्रंट आफ इंडिया पर बैन लगाने के बाद लालू यादव ने ट्वीट कर कहा है कि पीएफआइ की तरह जितने भी नफरत और द्वेष फैलाने वाले संगठन हैं। सभी पर प्रतिबंध लगना चाहिए। जिसमें RSS भी शामिल है। बता दे की लालू यादव ने RSS को बैन करने की मांग की है। वहीं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने PFI पर लगे बैन को लेकर केन्द्र सरकार से सवाल पूछा है। ललन सिंह ने का कहना है कि सरकार को यह बताना चाहिए की प्रतिबंध के पीछे आधार क्या है। ऐसा कौन सा प्रमाण मिला है जिसके आधार पर यह कारवाई की गई है।

About Post Author

You may have missed