देश के विकास में बड़ा बाधक है परिवारवाद : प्रभाकर मिश्र

  • बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता बोले- देश की समस्त जनता है पीएम मोदी का परिवार, अंधे कुएं की तरह है लालू की राजनीति सोच

पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने परिवारवाद पर हमला करते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि देश की राजनीति का यह बड़ा दुर्भाग्य है कि कुछ लोग परिवारवाद को अपनी राजनीति का बड़ा तमग़ा मानते हैं। जबकि परिवारवाद किसी भी मुल्क की तरक्की में बड़ा बाधक है। मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पीएम मोदी और सीएम नीतीश, दोनों विकास पुरुष हैं और दोनों की राजनीति परिवारवाद से कोसों दूर है।‌ दोनों परिवारवाद के घोर विरोधी हैं। लालू प्रसाद की राजनीति और उनकी सोच बंद कुएं की तरह है। वे अपने परिवार से आगे बढ़ ही नहीं सकते। इनकी राजनीति का एक ही मकसद है अपने परिवार का हित साधना और भ्रष्टाचार के पैसे से अपनी तिजोरी भरना। पीएम मोदी ने लालू को अंधे कुएं से बाहर निकलकर नयी सोच विकसित करने का पाठ पढ़ाया है।‌ मिश्र ने कहा कि पीएम मोदी ने बता दिया है कि देश की समस्त जनता ही उनका परिवार है। वे अपने इसी परिवार के लिए जीते हैं। उसी की तरक्की और खुशहाली उनका मकसद है। वैसे लालू को ये बातें शायद ही समझ में आये। क्योंकि उन्होंने अपनी पत्नी और बेटे-बेटियों के हित और उनके स्वार्थ तक ही अपनी राजनीति को सीमित रखा है। पीएम मोदी की उत्कृष्ट सोच की आज हर तरफ प्रशंसा हो रही है। भाजपा के सभी लोग अपने को पीएम मोदी का परिवार बता रहे हैं। इससे अब लालू की आंखें खुल जानी चाहिए की पीएम मोदी का परिवार क्या है? और कितना बड़ा है।

About Post Author

You may have missed