पालीगंज में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा, श्रद्धालुओ की उमड़ी भीड़

पटना। पालीगंज के प्रखण्ड क्षेत्र के अख्तियारपुर गांव स्थित शिव मंदिर परिसर में आयोजित श्री शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठात्मक महारुद्र यज्ञ को लेकर मंगलवार को भव्य शोभा यात्रा निकाला गया। पालीगंज प्रखण्ड क्षेत्र के अख्तियारपुर गांव स्थित शिवमंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पांच दिवसीय श्री शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठात्मक महारुद्र यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसको लेकर मंगलवार को मन्दिर परिसर से श्री-श्री 1008 महामंडलेश्वर रामनारायण दास उर्फ खड़ेश्वरी बाबा के सानिध्य में एक शोभा यात्रा निकाला गया। जिसमें एक हजार श्रद्धालुओ ने भाग लिया। इस दौरान सभी श्रद्धालुओ ने बाजे गाजे के साथ माथे पर कलश धारण कर पालीगंज बाजार की मुख्य सड़कों से होते हुए कई गांवों से होते हुए नौ किलोमीटर दूर मठिया गांव स्थित पुनपुन नदी घाट पहुंचा। जहां सभी श्रद्धालुओ ने पंडितों के मंत्रोच्चारण के साथ बिधिवत रूप से जलभरी किया। जहां से सभी श्रद्धालुओ ने पुनः उसी रास्ते अख्तियारपुर गांव के मंदिर परिसर में स्थित यज्ञ स्थल पर लौट आए। जहां बिधिवत रूप से यज्ञ की शुरुआत की गई। इस सम्बंध में यज्ञ समिति के कार्यकर्ता अभय कुमार ने बताया कि इस यज्ञ का शुभारम्भ 5 मार्च को किया गया है जिसका समापन 10 मार्च को होगी। यज्ञ के दौरान प्रतिदिन सन्ध्या 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक सहार से आई मानस प्रिया सुमित्रा देवी के द्वारा प्रवचन की जाएगी।

About Post Author

You may have missed