फुलवारीशरीफ में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, बांस-बल्ले के सहारे हो रही विद्युत आपूर्ति

  • नगर परिषद वार्ड नंबर 5 में करीब 150 की आबादी प्रभावित
  • वार्ड पार्षद ने बिजली विभाग के मनमाने रवैए के खिलाफ धरना प्रदर्शन का किया ऐलान

फुलवारीशरीफ, (अजीत)। राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ नगर परिषद के वार्ड नंबर 5 में 150 की आबादी वर्षों से बिजली पोल के अभाव में बांस बल्ली के सहारे बेतरतीब तरीके से बिजली आपूर्ति कराने के लिए विवश है। इसके चलते बांस बल्लो पर बिजली के बहुत सारे तार के मकड़जाल लगा रहता है जहां बराबर दुर्घटनाओं का कारण बनता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि 5 वर्षों से अधिक समय से बिजली विभाग के अधिकारियों को इलाके में बिजली पोल की पर्याप्त मात्रा में लगवाने की गुहार की जा रही है लेकिन कोई अधिकारी पदाधिकारी सुनने को तैयार नहीं है। फुलवारी शरीफ शहर के बीचो बीच बसा बिड़ला कॉलोनी राष्ट्रीय गंज का इलाका वार्ड नंबर 5 में आता है। स्थानीय जनता का कहना है की बिजली के पोल के अभाव में उपभोक्ता बांस के सहारे करंट प्रवाहित तार ले जाने को मजबूर हो रहे हैं। बार-बार गुहार लगाने के बावजूद बिजली विभाग के अधिकारी इलाके में पोल नहीं लगा रहे हैं। इससे कभी भी खतरा हो सकता है। शहरी क्षेत्र में पोल के अभाव में बांस बल्ले पर झूलते तार बिजली कंपनी कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं। स्थानीय डॉक्टर केपी शर्मा गली के लोगों का कहना है कि एक कार्ड पोल बरसों पहले लगा उसके बाद आबादी बढ़ गई, बावजूद बिजली विभाग के अधिकारी पोल नहीं लगा रहे हैं जिसके चलते यहां के सारे लोग अपने अपने घर में बांस बल्ले के सहारे बिजली आपूर्ति करने को विवश है।

निवर्तमान स्थानीय वार्ड पार्षद विमलेश कुमारी एवं उनके पति पूर्व वार्ड पार्षद भाजपा नेता रमेश यादव ने कहा कि स्थानीय लोगों की मांग को लेकर कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की है लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पाया है। उन्होंने कहा कि राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ में बिजली विभाग का यह हाल है तो दूरदराज इलाके का क्या हाल होगा। उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर बिजली विभाग के कार्यालय के बाहर अगले एक-दो दिनों में धरना प्रदर्शन करेंगे। इस धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में स्थानीय वार्ड नंबर 5 की जनता शामिल रहेगी। इस संबंध में स्थानीय बिजली विभाग के अधिकारी श्रीकांत ने बताया कि इस इलाके में बिजली पोल की आपूर्ति के लिए प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है और बहुत जल्द ही इस इलाके में पर्याप्त मात्रा में बिजली पोल उपलब्ध करा दिया जाएगा।

About Post Author