रोहतास में हो रही अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, 7 ट्रैक्टर जब्त, 5 अपराधी गिरफ्तार

रोहतास। बिहार के रोहतास में बालू के अवैध खनन के विरूद्ध पुलिस सघन अभियान चला रही है। गुरुवार को पुलिस ने अवेघ खनन में तीन थाना क्षेत्रों से 7 ट्रैक्टर जब्त किए है, जबकि मामले में 5 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए रोहतास एसपी आशीष भारती ने बताया कि पुलिस को आज जानकारी मिली कि सासाराम मुफ्फसिल थाना, चुटिया थाना एवं अमझोर थाना में खनन माफियाओं द्वारा अवैध रूप से बालू की ढुलाई कराई जा रही है। एसपी द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए उक्त तीनों थानों के थानाध्यक्षों को थाना क्षेत्र में अवैध खनन के विरूद्ध छापेमारी का निर्देश दिया गया।

इसके बाद हुई छापेमारी में सासाराम मुफ्फसिल थाना से बालू लदे 5 ट्रैक्टर, चुटिया थाना से बालू लदा एक ट्रैक्टर एवं अमझोर थाना क्षेत्र से एक बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। एसपी ने कहा कि अवैध खनन को ले 5 लोगों की गिरफ्तारी हुई है उनसे पूछताछ की जा रही है। इस संबंध में नियमानुसार काण्ड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। अभी गिरफ्तार लोगों के नाम का खुलासा पुलिस नहीं कर रही है, इनसे पूछताछ में अन्य खनन माफियाओं को भी चिंहित किया गया है, जिनकी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। कहा कि अवैध खनन के खिलाफ रोहतास पुलिस का अभियान जारी रहेगा।

About Post Author