कोविड संक्रमण को ले पटना में नहीं मिली बिफा अवार्ड शो कराने की अनुमति, अब लखनऊ में होगा, शनि लियोन के साथ जुटेगें कई बॉलीवुड सितारें

पटना/लखनऊ (संतोष कुमार)। फिल्म कलाकारों को सम्मानित करने हेतु फिल्मी अवार्ड शो बिफा (भारत इंटरटेनमेंट फिल्म अवार्ड) का आयोजन पटना के बदले लखनऊ में होगा, जिसमें कई फिल्मी हस्तियां शामिल होंगे। बता दें पहले उक्त अवार्ड शो राजधानी पटना के बापू सभागार में इसी माह आयोजित होना था, लेकिन जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए इसकी अनुमति नहीं दी है। सिटी मजिस्ट्रेट-सह प्रभारी दंडाधिकारी, जिला नियंत्रण कक्ष ने पटना भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को 25 नवंबर को लिखे पत्र में कहा है कि 17 से 19 दिसंबर (सुबह 9 बजे से रात्रि 9 बजे) तक भारत इंटरटेनमेंट फिल्म अवॉर्ड के आयोजन हेतु सम्राट अशोक कन्वेंशन केन्द्र, पटना अवस्थित बापू सभागार (5000 क्षमता वाला) के आरक्षण हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के संबंध में जो आपका पत्र मिला है, लेकिन उक्त कार्यक्रम में अनुमान्य आगंतुकों तथा उसके अतिरिक्त भी भारी भीड़ इकट्ठा होने की प्रबल संभावना है, जिससे कोविड मानक प्रक्रिया का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराना संभव प्रतीत नहीं होता है। वर्तमान में कोविड के मामलों में वृद्धि देखी गयी है। ऐसी परिस्थिति में कोविड संक्रमण बढ़ सकता है। उक्त के आलोक में कार्यक्रम की प्रकृति एवं कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत विषयांकित कार्यक्रम के आयोजन हेतु अनापत्ति नहीं दिया जा सकता है। उक्त निर्णय पर जिला पदाधिकारी, पटना का अनुमोदन प्राप्त है।


गौरतलब है कि यूपी के लखनऊ में आयेजित हो रहे बिफा अवार्ड शो में मुख्य आकर्षक बॉलीवुड की सिजलिंग हॉट एक्ट्रेस शनि लियोन सहित सुपरस्टार गोविंदा, करिश्मा कपूर, रवीना टंडन, सुनील शेट्टी, जरीन खान, राजपाल यादव, राजू श्रीवास्तव, महिमा चौधरी, अमीषा पटेल, बॉबी देओल, गुलशन ग्रोवर, रजा मुराद, अली खान, मुश्ताक खान, संजय मिश्रा, पंकज त्रिपाठी, मनोज वाजपेयी, पद्मश्री उदित नारायण, पद्मश्री शारदा सिन्हा, सुनील पाल, तुषार कपूर, शेखर सुमन, शत्रुघ्न सिन्हा, सोनाक्षी सिन्धु सहित डब्लूडब्लूई सुपर स्टार दी ग्रेट खली एवं अन्य कलाकार उपस्थित होंगे।
आयोजक दीपक ठाकुर एवं राजीव रंजन कुमार ने बताया कि जिस प्रकार फिल्मफेयर एवं आइफा अवार्ड शो होता है, उसी तरह लखनऊ में बिफा शो करने की तैयारी चल रही है। इस अवार्ड शो में बॉलीवुड व भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़ी हस्तियां मौजूद रहेंगे। अवार्ड शो में बॉलीवुड के कई गणमान्य कलाकारों और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के ख्याति प्राप्त कलाकारों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जाएगा। शो के माध्यम से यह दिखाने का प्रयास करेगी कि भोजपुरी भाषा को राष्ट्रीय एवं विश्व स्तर पर अन्य भाषाओं जैसा सम्मान मिल सके। उन्होंने बताया कि शो के प्रसारण के लिए विशेष तौर पर ऐप भी तैयार किया गया है, जिसके माध्यम से कार्यक्रम को पूरी दुनिया में देखा जा सकेगा।

About Post Author