बॉलीवुड के बेमिसाल अभिनेता एवं बेहतरीन अदाकारी के मिसाल इरफान का निधन,शोक संवेदनाओं का तातां

अमृतवर्षा सेंट्रल डेस्क।फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता इरफान खान की तबीयत अचानक मंगलवार को बिगड़ गई थी। जिसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया। इरफान के अस्पताल में भर्ती होते ही सोशल मीडिया पर लोग उनकी सेहत में सुधार की दुआएं मांगने लगे। वहीं उनकी तबीयत को लेकर कई तरह की अफवाहें भी आने लगीं थीं। अब इन सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए इरफान के प्रवक्ता ने अभिनेता का हेल्थ अपडेट जारी किया है। बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान की मौत की खबर दी है।अमिताम बच्चन ने भी इरफान खान के निधन पर शोक जताया।उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ”अभी इरफान के नहीं रहने की खबर मिली।बेहद परेशान और दुखी करने वाली खबर है। एक शानदार साथी, एक शानदार टैलेंट, सिनेमा की दुनिया में बड़ा योगदान देने वाले इस दुनिया से बहुत जल्दी चले गए।बहुत खालीपन हो गया है, हाथ जोड़कर प्राथना और दुआ है।”इरफान की तबीयत काफी बिगड़ गई थी जिसके चलते उन्हें अस्पताल के आईसीयू वो आईसीयू में भर्ती थे।अब ये खबर सामने आई है कि उन्होंने जिंदगी की जंग हार गए और इस दुनिया को अलविदा कह दिया। फिल्म डायरेक्टर शुजीत सरकार ने इरफान खान की मृत्यु का जानकारी दी।इफान खान के निधन पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद इरफान खान की मौत पर दुख जताया है।अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ”इरफान खान के निधन की खबर सुनकर हैरान हूं। हमारे समय के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक। उनका काम हमेशा याद रखा जाएगा. उनकी आत्मा को शांति मिले।”

About Post Author

You may have missed