बेहद गुस्से में है राबड़ी देवी,लालू की जान पर बताया खतरा,अंजाम भुगतने की दी चेतावनी

पटना।रांची में रिम्स में इलाजरत राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के मुलाकातियों पर जेल प्रशासन द्वारा रोक लगा देने से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी बेहद नाराज हो गई हैं। झारखंड सरकार तथा जेल प्रशासन के आदेश से नाराज राबड़ी देवी ने यहां तक कह डाला है कि अगर गरीब गुरबा सड़क पर उतर गया तो अंजाम बुरा होगा।नाराज राबड़ी देवी के अनुसार तानाशाही भाजपाई सरकार जानबूझकर उनके पति राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर अत्याचार कर रही है।
मीडिया में दिए गए वक्तव्य के अनुसार राबड़ी देवी ने अस्पताल में इलाज रत राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर जेल प्रशासन द्वारा उनसे मुलाकात करने वालों पर लगाए गए प्रतिबंध को लेकर गहरी नाराजगी प्रकट की है। राबड़ी देवी ने कहा है कि अस्पताल में इलाजरत लालू जी से विधि सम्मत हर शनिवार तीन व्यक्ति मिल सकते हैं।लेकिन लालू की लोकप्रियता से घबरा कर तानाशाही पर उतर आई भाजपा सरकार ने इस पर भी रोक लगा दी है।यहां तक कि उनके बेटे को भी नहीं मिलने दिया जा रहा है।ज्ञातव्य होगी गत दिनों रांची पहुंचे बिहार के प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव को भी राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से मुलाकात नहीं करने दी गई थी। राबड़ी देवी ने कहा कि यह जहरीले लोग लालू जी के साथ साजिश कर उन्हें गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं।उनकी जान को खतरा है।अगर गरीब गुरबा सड़क पर उतर गया तो अंजाम बुरा होगा।

About Post Author

You may have missed