बेऊर जेल में एक बार फिर चला बैट-बल्ला : क्रिकेट खेलने के दौरान दो गुटों में झड़प, 6 कैदी घायल

पटना। राजधानी का अति संवेदनशील माने जाने वाला बेऊर जेल गुरुवार को एक बार फिर से चर्चाओं में आ गया है। मिली जानकरी के मुताबिक क्रिकेट खेलने के विवाद को लेकर जेल के अंदर दो गुटों के बीच जमकर बैट बल्ला चलें। वही इस हादसे में आधा दर्जन कैदी घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जेल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना की जानकारी के लिए जेल के सुपरिटेंडेंट और जेलर से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। वही इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गुरुवार की दोपहर सरस्वती खंड और यमुना खंड के बीच जेल के मैदान में क्रिकेट का खेल चल रहा। बता दे कि जेल के बंदी बिट्टू सिंह बैटिंग कर रहे थे और विभोर कुमार बॉलिंग कर रहे थे। वही अंपायरिंग रविंद्र कुमार कर रहे थे।

वही खेल के दौरान बिट्टू सिंह के आउट होने के बाद रविंद्र कुमार ने उन्हें आउट करार दिया। इस पर बिट्टू सिंह भड़क उठे और उन्होंने आउट होने से इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर बिट्टू सिंह और विभोर सिंह के बीच बैट बल्ले से मारपीट शुरू हो गई। इस बीच मैच खेल रहे और भी बंदी वहां जमा हो गए और सबों के बीच मारपीट शुरू हो गए। बताया जा रहा है कि क्रिकेट खेल में शिवम सिंह, निशांत कुमार, विशु कुमार, तौसीफ बादशाह, सोनू कुमार, बिट्टू सिंह, शुभंकर सिंह, गजेंद्र शर्मा, मोहम्मद शमशाद, ठाकुर नवरंग सिंह आपस में क्रिकेट खेल रहे थे।

About Post Author