तिलौथू एसबीआई में 7 खाताधारकों के साथ हुई धोखाधड़ी

मामले को लेकर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज
तिलौथू (रोहतास)। प्रखंड अंतगर््त थाने में स्थित स्टेट बैंक आॅफ इंडिया की शाखा से खाताधारकों के खाते से फर्जी तरीके से पैसा गायब होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसे लेकर बीते दिन सात ग्राहकों ने अपने-अपने खाते से फर्जी निकासी की प्राथमिकी तिलौथू थाने में दर्ज करायी। इस संबंध में बताया गया कि प्रखंड के अमझोर थाना क्षेत्र के पड़रिया निवासी उमा सिंह तिलौथू के स्टेट बैंक आॅफ इंडिया शाखा में मौजूद उनके बचत खाता से बीते छह सितंबर को दो बार में 13,823 रुपये की फर्जी तरीके से निकासी कर ली गयी जबकि उन्होंने बताया कि मेरी एटीएम घर पर थी वहीं तिलौथू प्रखंड के स्थानीय निवासी उज्जवल कुमार के खाते से 3,996 रुपये, हुरका की संध्या देवी की खाते से 60,500, तिलौथू के स्थानीय निवासी बबन प्रसाद के खाते से 36,500 और डेहरी की दूधमी निवासी बबलू कुमार के खाते से 14,000, चटनी के मुन्ना कुमार के खाते से 15,000 व सरैया निवासी सविता देवी के खाते से 5,000 रुपये की फर्जी निकासी एक दिन में की गयी। इस बाबत सभी खाताधारक संयुक्त रूप से तिलौथू थाना में आवेदन देकर मामले की जांच करने व इस धोखाधड़ी में शामिल बैंककर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का आग्रह किया। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि सात लोगों द्वारा फर्जी निकासी की प्राथमिकी थाने में दर्ज की पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

About Post Author