दुल्हिनबाजार में पोषण मेला के अवसर पर ग्रामीणों के बीच उभरी नाराजगी

दुल्हिनबाजार। प्रखंड अंतर्गत थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार स्थित रामलखन सिंह उच्च विद्यालय परिसर में बाल विकास परियोजना की ओर से शनिवार को पोषण मेला का आयोजन किया गया जहां यह मेला सिर्फ दिखावा साबित हुआ। इस अवसर पर मौजूद लोगों ने बताया कि मेले के दौरान दी गयी जानकारी की 50 प्रतिशत नियम आंगनबाड़ी केंद्रों पर लागू होती है तो उसे सार्थक माना जा सकता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया कि दुल्हिनबाजार प्रखंड के रामलखन सिंह यादव उच्च विद्यालय परिसर में बाल विकास परियोजना की ओर से शनिवार को पोषण मेला का आयोजन किया गया। जहां मेला का उदघाटन प्रखंड प्रमुख रेखा देवी द्वारा रिबन काटकर करते हुये गर्भवती महिलाओं को उत्तम भोजन करने की सलाह दी। इस दौरान कई गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रश्म भी पूरी की गयी। मौके पर डॉक्टर व एएनएम ने गर्भवती महिलाओं की जांच कर स्वास्थ संबंधी उचित जानकारियां दिए। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने बताया कि बच्चे व गर्भवती महिलाओं की उत्तम स्वास्थ्य के लिये उत्तम व पौष्टिक भोजन का सेवन करना बेहद जरूरी है। मौके पर मौजूद कुछ ग्रामीणों ने अपनी नाम व पहचान छिपाते हुए बताया कि पोषण मेला मात्र एक दिखावा है। इस बाबत देखा जाए तो दुल्हिनबाजार प्रखंड के 70 प्रतिशत आंगनबाड़ी केंद्रों पर नियमों व मेनू का प्रयोग नहीं किया जाता है और सेविका व सहायिका द्वारा फर्जी कैस बुक जमा किया जाता है। जब ग्रामीणों द्वारा इसके खिलाफ आवाज उठाई जाती है तो उसे दबा दिया जाता है। मौके पर दुल्हिनबाजार के सीडीपीओ वीना कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका बाजदा खातून, सुशीला देवी, मंजू कुमारी पीएचसी प्रभारी सावित्री देवी, डॉ. विकास कुमार, केके मिश्रा, सुरेश कुमार, एएनएम कंचन कुमारी व उषा कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

About Post Author

You may have missed