कोरोना के बीच शराब का धंधा जारी : बाढ़ में 119 बोतल विदेशी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार

बाढ़। बिहार में कोरोना संक्रमण के कहर के बीच शराब कारोबारी भी धंधे को अमलीजामा पहनाने में कतई नहीं चूक हैं। यहीं वजह के आए दिन संक्रमण के बीच शराब कारोबारी पकड़ जा रहे हैं। पटना के बाढ़ अनुमंडल में ग्रामीण एसपी कांतेश मिश्र और बाढ़ एएसपी अमरीश राहुल के निर्देश पर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध अभियान में लगातार सफलता मिल रही है।


इसी के तहत शनिवार को मरांची थाना पुलिस ने रिलायंस पेट्रोल पंप के पीछे एक मारुति कार में शराब की सूचना पर गुप्त छापेमारी की। पुलिस को देखकर कारोबारी भागने लगा, लेकिन पुलिस ने कार समेत कारोबारी चंदन कुमार, पिता- पप्पू सिंह, ग्राम मरांची को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान जब पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें 119 बोतल 375 एमएल की रॉयल स्टैग शराब बरामद की गई।
थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि उक्त कारोबारी शराब डिलीवरी देने के उद्देश्य से कहीं जाने वाला था, तभी पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया।

About Post Author

You may have missed