राज्य के सरकारी अस्पतालों की जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ चलेगा प्रशासन का बुलडोजर, आदेश जारी

पटना। बिहार में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की सरकार भी अब यूपी के योगी मॉडल के तर्ज पर बुलडोजर चलाएगी। नीतीश-तेजस्वी की सरकार राज्य में सरकारी अस्पतालों में हुए अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाएगा। इसको लेकर जिला प्रशासन से समन्वय कायम कर स्वास्थ्य विभाग अस्पतालों के अतिक्रमण को खाली कराएगा। इस अभियान की शुरूआत जल्द ही शुरू कर दी जाएगी। राज्य के अनुमंडल अस्पताल, रेफरल अस्पताल व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में अतिक्रमणकारियों का लगातार कब्जा देखने को मिल रहा है। कई स्थानों पर अस्पताल की जमीन पर ही मकान दुकान बने हुए हैं। इतना ही नहीं आ स्थाई बाजार भी अस्पताल परिसर में सजे रहते हैं इससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और इलाज के दौरान डॉक्टर को भी शांतिपूर्ण वातावरण नहीं मिल पाता है। स्वास्थ्य विभाग ने तय किया है कि राज्य भर के सरकारी अस्पतालों में अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चलाया जाए। इसके लिए विभाग ने सभी सिविल सर्जन, मेडिकल कॉलेज अधीक्षक, प्राचार्य व अस्पतालों के प्रभारी को इस बाबत आवश्यक निर्देश दे दिया है। पिछले दिनों हुई समीक्षा बैठक के बाद जिलों को इसकी सूचना दे दी गई है। उन्हें कहा गया है कि वे अतिक्रमण हटाने के लिए जिला प्रशासन का सहयोग लें। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि अस्पतालों को अतिक्रमणमुक्त करने का अभियान शुरू होगा। सरकार की कोशिश है कि अस्पतालों में इलाज कराने वालों को शांतिपूर्ण व सुरक्षित माहौल में उपचार कराने की सुविधा मिले। अस्पताल परिसर में असामाजकि तत्वों का जमावड़ा न हो और वहां केवल स्वास्थ्य व्यवस्था का ही कार्य हो।

About Post Author