गोपालगंज में राजद विधायक को मिली जान से मारने की धमकी, जिला परिषद सदस्य पर प्राथमिकी दर्ज

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिलें के बैकुंठपुर से राजद विधायक प्रेमशंकर प्रसाद यादव जान से मारने की धमकी मिली है। जिला परिषद सदस्य पर धमकी देने का आरोप विधायक प्रेमशंकर यादव ने लगाया है। जिला परिषद सदस्य पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इस पूरे मामले पर एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। यदि बात सही पाई गयी तो आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार राजद विधायक के मोबाइल पर कॉल आया था। जिस वक्त फोन आया वे सो रहे थे। जिसके कारण फोन नहीं उठा सके। फोन रिसिव नहीं करने पर उसी नंबर से धमकीभरा मैसेज भी आया। जिसमें राजद विधायक को जान से मारने की धमकी दी गयी। मामला 27 जुलाई की देर रात की है। धमकीभरा मैसेज आने के बाद राजद विधायक ने 28 जुलाई को महम्मदपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराया। प्रेमशंकर यादव ने जिला परिषद सदस्य ज्योति भूषण कुंवर उर्फ प्रिंस नेता पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। कहा कि पहले भी इनके द्वारा रंगदारी मांगी जा चुकी है। विधायक की शिकायत के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है महम्मदपुर थाना क्षेत्र के बांसघाट मसूरियां निवासी विधायक ने कहा है कि जिला पर‍िषद सदस्य द्वारा पहले भी रंगदारी की मांग की जा चुकी है, लेकिन जनप्रतिनिधि होने के कारण इस बात को नजरअंदाज करते आ रहा था। अब इनके द्वारा मैसेज से रंगदारी और जान मारने की धमकी दी जा रही है। राजद विधायक ने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते देर रात तक क्षेत्र का भ्रमण करता हूं। इस व्यक्ति की प्रवृत्ति आपराधिक रही है। वह कभी भी मेरी हत्या कर सकता है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि विधायक को जान से धमकी देने के मामले में प्राथमिकी कर मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।

About Post Author

You may have missed