सुपौल में जमीन विवाद की रंजिश को लेकर युवक पर फेंका तेजाब, आरोपी गिरफ्तार

सुपौल। बिहार के सुपौल जिलें में जमीनी विवाद को लेकर एक युवक पर तेजाब फेंक दिया गया है। इसमें युवक बुरी तरह घायल हो गया है। जिसे आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां, इसका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि, यह मामला सुपौल के पिपरा थाना क्षेत्र के रतौली का है। जहां आरोपी राजकुमार साह के भाई राम कुमार साह से सुमित कुमार सिंह ने जमीन खरीदी थी। जिसके बाद सुमित अपनी खरीदी गई जमीन पर मिट्टी भराई करने गया था, लेकिन इसी दौरान राजकुमार साह ने आकर मिट्टी भरने से मना कर दिया। जिसके बाद इस बात को लेकर थोड़ा कहा-सुनी हो गई। इसी बात से गुस्से में आए राजकुमार साह ने सुमित कुमार सिंह के ऊपर तेजाब फेंक दिया। जिसके बाद घायल सुमित को उसके परिजनों द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां, इसका इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार, घायल सुमित कुमार सिंह पीठ के हिस्से पर तेजाब फेंकने से बुरी तरह झुलस गया है। वहीं, पीपरा पुलिस ने आरोपी राजकुमार साह को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल महज 1 माह पूर्व भी सुपौल में ऐसिड अटैक की घटना सामने आई थी। वही घटना के संबंध में सुपौल सदर SDPO कुमार इंद्रप्रकाश ने बताया कि दो पक्षों के बीच भूमि विवाद में एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष एक व्यक्ति पर एसिड जैसा कुछ पदार्थ फेंकने की बात प्रकाश में आई है जिसमें एक युवक जख्मी हो गया है घटना सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पिपरा पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

About Post Author

You may have missed